देवघर ।
नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत वीआइपी चौंक के पास से गांजा के साथ गोपी सिंह नामक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए व्यक्ति के पास से 250 ग्राम और उसकी निशानदेही पर उसके घर से 4.3 किलोग्राम गांजा बरामद किया गया है। बुधवार को इस बाबत आयोजित एक प्रेस कांफ्रेंस में एसडीपीओ पवन कुमार ने पूरे घटनाक्रम की जानकारी दी। एसडीपीओ ने बताया कि मंगलवार की शाम वीआइपी चौंक के पास गांजा की बिक्री की सूचना मिली थी। इस सूचना के बाद वी मार्ट के पास से सलौनाटांड के रहने वाले 55 वर्षीय गोपी सिंह को गांजा के साथ गिरफ्तार किया गया। पूछताछ के बाद उसके घर में तलाशी के दौरान 4.3 किलोग्राम गांजा बरामद किया गया। एसडीपीओ ने बताया कि पकड़े गए व्यक्ति का आपराधिक इतिहास रहा है। इसके पहले भी 2017 में दर्ज एक मामले में आरोपी गांजा बेचने के आरोप में जेल जा चुका है। इसके अलावे इस बात की भी जानकारी दी गयी कि गांजा बिहार से लाकर देवघर में खपाया जा रहा है।
Comments are closed.