देवघर।
जिले के उपायुक्त कमलेश्वर प्रसाद सिंह ने जिलावासियों से अपील करते हुए है कहा कि दो पहिया वाहन चलाते समय हेलमेट का प्रयोग अवश्य करें तथा चार पहिया वाहन चलाते समय सीट बेल्ट लगाकर ही वाहन चलाया करें। उन्होंने कहा कि पुलिस के डर से हेलमेट का प्रयोग नहीं करें। इसे अपने जीवन का एक महत्वपूर्ण व अनिवार्य काम समझें। वाहन चलाते समय हेलमेट रक्षा कवच का कार्य करता है। अधिकतर सड़क दुर्घटना में मौत हेड इंज्यूरी की वजह से होती है और हेलमेट के इस्तेमाल करके इससे बचा जा सकता है। कहा कि एक छोटी-सी गलती पूरे परिवार के लिए एक बड़ी क्षति हो सकती है। स्वयं जागरूक बनें तथा दुसरो को भी जागरूक करने का कार्य करें। उन्होंने सभी अभिभावक से भी आग्रह करते हुए कहा है कि अपने बच्चों को बिना हेलमेट के वाहन चलाने नहीं दें तथा 18 वर्ष से कम उम्र के बच्चों को दो पहिया वाहन चलाने किसी भी सूरत में ना दें।
इसके अलावा उपायुक्त श्री कमलेश्वर प्रसाद सिंह ने वाहन चलाते समय ड्राईविंग लाईसेंस के साथ अन्य वैध कागजातों को साथ रखने की बात कही। साथ ही उन्होंने वाहन चलाते समय मोबाईल पर बात न करने, वाहन चलाते समय राहगिरों, बुजुर्गों, महिलाओं, बच्चों, दिव्यांगों पर विशेष ध्यान देने तथा एंबुलेंस और अग्निशमन वाहन को आगे निकलने का रास्ता देने के साथ ओवरटेक नहीं करने की अपील की है।
Comments are closed.