==================
■ सीसीटीभी व ड्रोन कैमरे से गम्हरिया गाँव की निगरानी :- उपायुक्त….
==================
■ साफ-सफाई के साथ रोजना गाँव को किया जा रहा है सेनेटाइजेड:- उपायुक्त….
===================
■ ग्रामीणों की स्वास्थ्य सुरक्षा का रखा जा रहा है विशेष ध्यान:- उपायुक्त….
==================
देवघर ।उपायुक्त श्रीमती नैन्सी सहाय के निर्देशानुसार प्रखण्ड विकास पदाधिकारी सह अंचलाधिकारी, सारवां के द्वारा सारवां प्रखंड के सील किये गए कोरोना प्रभावित गम्हरिया गाँव में रहने वाले परिवारों के बीच सूखा राशन वितरण कराया गया।
इस संबंध में उपायुक्त श्रीमती नैन्सी सहाय द्वारा जानकारी दी गयी कि ग्रामीणों की सुरक्षा व सुविधा हेतु हर छोटी से बड़ी चीजों का ध्यान रखा जा रहा है एवं गांव को पूरी तरह से सील किया गया है। ऐसे में किसी को भी भोजन या खाद्य सामग्री की किसी प्रकार की समस्या नहीं हो, इस हेतु जिला प्रशासन की टीम द्वारा गम्हरिया गाँव में घर-घर राशन पहुंचाया जा रहा है। साथ हीं ग्रामीणों की सुविधा को देखते हुए निःशुल्क दाल-भात केन्द्र भी गांव के अंदर खोला गया है। इसके अलावा सील किये गए कोरोना प्रभावित क्षेत्र में होम डिलिवरी के माध्यम से सभी लोगों को आवश्यक सामग्री यथा- सब्जी, राशन, फल, दूध आदि वैसे जरूरी सामान जो जीवन निर्वाह हेतु अतिआवश्यक है, उसे यहां के लोगों को ससमय मुहैया कराने का भी प्रयास किया जा रहा है, ताकि लोगों को किसी प्रकार की कठिनाई का सामना न करना पड़े। उन्होंने आगे कहा इन सभी में सोशल डिस्टेंसिंग के अनुपालन का भी विशेष ध्यान रखा जा रहा है, ताकि किसी भी प्रकार से सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन न हो।
इसके अलावे सुरक्षा के दृष्टिकोण से कई गांवों को सील कर दिया गया है एवं चिहिन्त सभी गांवों में लगातार साफ-सफाई, बलीचिंग पाउडर का छिड़काव एवं सेनेटाजेशन का कार्य कराया जा रहा है। साथ हीं लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से स्वास्थ्य विभाग व प्रखण्ड स्तर की टीम लगातार माईकिंग के माध्यम से लोगों को जागरूक कर रही है, ताकि कोई भी ग्रामीण डरे नहीं, बल्कि सावधानी और सर्तकता के साथ कोरोना से मुकाबला करें।
■ मास्क के उपयोग के साथ सामाजिक दूरी का सख्ती से अनुपालन….
इसके अलावे उपायुक्त श्रीमती नैंसी सहाय द्वारा जानकारी दी गई कि सामाजिक दूरी के सख्ती से अनुपालन एवं सुरक्षा बिंदुओं को लेकर आज से ड्रोन कैमरा व सीसीटीभी के माध्यम से गम्हरिया गाँव व आसपास के क्षेत्रों की निगरानी की जा रही है, ताकि वहां होने वाले सभी गतिविधियों पर पैनी नजर रख कर कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोका जा सके। ड्रोन को गाँव के विभिन्न हिस्सो में उड़ाया जा रहा है और सम्पूर्ण वस्तुस्थिति का जायजा ड्रोन में लगे कैमरे से लिया जा रहा है। ड्रोन कैमरे में जैसे ही जहां कोई गतिविधि नजर आएगी तो उससे प्राप्त सूचना के आधार पर वहां आसपास तैनात दंडाधिकारियों व पुलिस कर्मियों द्वारा त्वरित कार्रवाई की जाएगी।
इसके अलावा कहा गया कि कोई भी व्यक्ति लाॅक डाउन के नियमों का उल्लंघन न करें, वरना ऐसा करने वाले या लापरवाही बरतने वाले लोगों को चिन्हित कर जिला प्रशासन द्वारा संबंधित के विरुद्ध कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जायेगी।
Comments are closed.