देवघर। पुलिस अधीक्षक नरेन्द्र कुमार सिंह की अध्यक्षता में प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया। इस दौरान उन्होंने जानकारी दी कि गुप्त सूचना के आधार पर देवघर जिला के पालोजोरी प्रखंड अंतर्गत खागा थाना क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर छापामारी कर कुल 10 साइबर अपराध में संलिप्त लोगों को गिरफ्तार किया गया है। इसके अलावा उन्होंने जानकारी दी कि आलम अंसारी पे० सफीक मियां, शमीम अंसारी, इमरान अंसारी पे०-हसिरुदीन मियां, स्माइल अंसारी पे०-हरुण मियां, मिखाइल अंसारी पे०- हरुण मियां, मनावर अंसारी पे०- अखतकुम मियां, असुर अंसारी पे०- रशीद मियां, मकसूद अंसारी पे०- अनवर अंसारी शफीद अंसारी पे०- तसलीम मियां, असलम अंसारी पे०- निजामुद्दीन मियां इत्यादि साइबर अपराध में संलिप्त थे। गिरफ्तार साइबर अपराधियों से मोबाइल-35 सिम कार्ड-04 एटीएम-06, पासबुक-06 लैपटॉप-01 नगद राशि-95000 स्कॉर्पियो गाड़ी-01 जब्त किया गया है। पुलिस अधीक्षक द्वारा कहा गया कि गिरफ्तार सभी अपराधियों का डिटेल एनफोर्समेंट डिपार्टमेंट को भी उपलब्ध कराया जाएगा।
इसके अलावे पे्रस वार्ता के दौरान पुलिस अधीक्षक श्री नरेन्द्र कुमार सिंह ने छापेमारी दल में शामिल साईबर डी0एस0पी0 सुश्री नेहा बाला एवं उनके टीम की प्रशंसा की। इसके अलावा प्रेस वार्ता के दौरान उन्हेांने जानकारी दी गई कि जिले में साइबर क्राइम में लिप्त कुल 266 अपराधियो की गिरफ्तारी हुई। इनसे कैश के रूप में सत्ताईस लाख इक्कावन हजार सात सौ साठ(27,51,760) रुपये बरामदगी हुई है। अन्य सामानों में लैपटॉप, मोबाइल, सिम कार्ड, एटीएम एवं गाड़ियों की भी जब्ती हुई है।
Comments are closed.