देवघर।मुख्यमंत्री रघुवर दास ने बाबा बैद्यनाथ के दरबार में पहुँच कर हाजरी लगाई। माननीय मुख्यमंत्री ने बाबा का विधिवत पूजा-अर्चना कर राज्य की समृद्धि व खुशहाली की कामना करते हुए कहा कि बाबा बैद्यनाथ की कृपा से झारखंड राज्य लगातर विकास के नए आयामों तक पहुच रहा हैं। बाबा बैद्यनाथ की कृपा पूरे झारखंड राज्य पर है। मुख्यमंत्री ने मंदिर के विकास व श्रद्धालुओं के बेहतरी को लेकर उपायुक्त श राहुल कुमार सिन्हा से विभिन्न पहलुओं की जानकारी भी प्राप्त की। बाबा बैद्यनाथ धाम आने वाले देवतुल्य श्रद्धालुओं को बेहतर सुरक्षा व सुविधा उपलब्ध कराने एवं उनके सुविधार्थ हेतु झारखण्ड सरकार पूरी तत्परता के साथ कटिबद्ध है।
ज्ञात हो कि माननीय मुख्यमंत्री अहले सुबह देवघर ट्रेन से पहुँचे। मंदिर पूजा-अर्चना के पश्चात मुख्यमंत्री द्वारा श्राईन बोर्ड की बैठक कर राजकीय श्रावणी मेला, 2019 के दौरान देवतुल्य श्रद्धालुओं को मिलने वाली सुविधाओं व तैयारियों को जायजा लिया जायेगा। इसके पश्चात केबिनेट की बैठक कर संथाल परगना के सभी उपायुक्तों, पुलिस अधीक्षक व उपविकास आयुक्तों के साथ प्रमंडल में चल रहे जनकल्याणकारी विकास कार्यों की समीक्षा करेंगें।
Comments are closed.