DEVGHAR (30JUNE )।
मुख्यमंत्री रघुवर दास ने रामगढ़ और गिरिडीह में हुई घटना पर क्षोभ प्रकट करते हुए दोषियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई करने का निदेश दिया। उन्होंने कहा कि पुलिस शीघ्रता एवं मुस्तैदी से दोषियों को पकड़े ताकि फास्टट्रेक कोट के माध्यम से जल्द से जल्द दोषियों को सजा दिलायी जा सके। पुलिस महानिदेषक श्री डी के पाण्डेय ने बताया कि रामगढ़ की घटना में दोषी तेरह नामजदों में एक की गिरफ्तारी कर ली गयी है तथा गिरिडीह की घटना के लिये तेरह अभियुक्तों को गिरफ्तार किया जा चुका है। सीआईडी. सहित चार स्पेशल टीम बनाकर अपराधियों को पकड़ने की कार्रवाई की जा रही है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि पशु रक्षा हो या कोई औेर बात किसी को भी कानून अपने हाथ में लेने का अधिकार नहीं है। राज्य में कानून का शासन सर्वोपरि है । मुख्यमंत्री ने कहा कि यदि निचले स्तर पर प्रशासन में कमी दिखे तो शासन उनके विरूद्ध भी कड़ी कार्रवाई कर जनता में स्पष्ट संदेष दें। दोषी चाहें कोई भी हो बचना नहीं चाहिए। मुख्यमंत्री ने कहा कि ऐसी घटना की पुनरावृत्ति न हो इसे सुनिष्चित करें।
मुख्यमंत्री श्री रघुवर दास ने कहा कि अगर थाना क्षेत्र से गाय या पशु की तस्करी की खबर की पुष्टि हुई तो संबंधित थानेदार बर्खास्त कर दिये जायेंगे साथ ही संबंधित डी एस पी तथा अन्य उच्च अधिकारी भी कार्रवाई की ज़द् में होंगें। एस पी के विरूद्ध भी गोपनीय प्रवृष्टि करते हुए कार्रवाई की जायेगीे। मुख्यमंत्री ने स्पष्ट और कड़े शब्दों में कहा कि, यह कड़ी कार्रवाई का समय है। पूरे राज्य में गाय सहित पशु की तस्करी पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेगी।
आज देवघर में कानून व्यवस्था पर मुख्यमंत्री श्री रघुवर दास की अध्यक्षता में की गयी समीक्षा बैठक में राज्य की मुख्य सचिव श्रीमती राजबाला वर्मा, अपर मुख्य सचिव सह विकास आयुक्त अमित खरे, पुलिस महानिदेशक डी. के. पाण्डेय प्रधान सचिव गृह एस के जी रहाटे, एडीजी अनुराग गुप्ता, आई जी आशीष बत्रा, आई जी श्रीमती सुमन गुप्ता, डीआई जी अखिलेश झा, एस पी देवघर श्रीमती ए बिजया लक्ष्मी तथा एस पी दुमका मयूर पटेल उपस्थित थे।
Comments are closed.