Seraikela Kharsawan :एक्सआईटीई कॉलेज के वाणिज्य विभाग ने छात्र संगोष्ठी का आयोजन
सरायकेला -खऱसावां।
गम्हरिया स्थित XITE कॉलेज के वाणिज्य विभाग ने 2 मई 2023 को एक दिवसीय छात्र संगोष्ठी का आयोजन किया है। संगोष्ठी का विषय था “ग्रामीण भारत के विकास में वाणिज्य की भूमिका”। इस संगोष्ठी में विभाग के कुल 21 छात्रों ने भाग लिया और अपने शोध पत्र प्रस्तुत किए। संगोष्ठी का उद्घाटन प्राचार्य उप प्राचार्य व वाणिज्य संकाय शिक्षकों ने दीप प्रज्वलित कर किया। कॉन्सेप्ट नोट कॉलेज के वाइस प्रिंसिपल डॉ. फादर मुक्ति क्लेरेंस ने दिया। पेपर मोटे तौर पर विभिन्न क्षेत्रों जैसे ई-कॉमर्स और विकास के दृष्टिकोण, ग्रामीण विकास के लिए नवीकरणीय ऊर्जा का जुड़ाव, ग्रामीण महिला उद्यमियों के सामने आने वाली चुनौतियाँ और सरकार की पहल, ग्रामीण विकास में मुद्रा योजना की भूमिका आदि पर केंद्रित थे। समापन विचार डॉ पार्थ प्रिया दास द्वारा दिया गया। उन्होंने प्रत्येक प्रस्तुति पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की । धन्यवाद ज्ञापन विभाग समन्वयक प्रो. सुष्मिता चौधरी सेन ने किया। विभागीय प्राध्यापकों प्रो. शैलेश दुबे, प्रो. सुष्मिता चौधरी सेन, डॉ. प्रमोद कुमार सिंह और डॉ. पार्थ प्रिया दास ने शोध प्रस्तुत करने के लिए छात्रों का मार्गदर्शन किया। कॉलेज के प्राचार्य डॉ. फ़ादर फ्रांसिस ईए ने छात्रों के अनुसंधान और प्रस्तुति के मानक स्तर की सराहना की है। संगोष्ठी का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ।
Comments are closed.