DEVGHAR
उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी मंजूनाथ भजंत्री की अध्यक्षता में ऑनलाइन प्लेटफाॅर्म #DeogharMart वेबसाईट को लेकर चल रहे कार्याें की समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। इस दौरान उपायुक्त ने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि देवघर जिला से जुड़े सामग्रियों के साथ लघु एवं कुटीर उद्योग यथा-पेड़ा उद्योग, लोहारगिरी उद्योग, मिट्टी के बर्तन निर्माण, सिलाई-कढ़ाई, बंबू उद्योग, लाह चुड़ी व लहठी उद्योग, खादी ग्रामोद्योग, झारक्राफ्ट, जेएसलपीएस की दीदियों द्वारा निर्मित समान के अलावा स्थानीय लोगों द्वारा निर्मित सामानों को सूचीबद्ध करते हुए उपायुक्त कार्यालय को अवगत कराने का निर्देश दिया।
इसके अलावे बैठक के दौरान उपायुक्त श्री मंजूनाथ भजंत्री ने विक्रय हेतु सामानों को बेहतर करते हुए उनके गुणवत्ता में सुधार एवं उनके बाजारीकरण की व्यवस्था सुनिश्चित करने के अलावा पैकिंग, होम डिलीवरी के कार्यों को सुनिश्चित करते हुए प्रखंड स्तर पर संबंधित विभागों के समन्वयक को एक्टिव करने का निर्देश दिया। साथ ही देवघर मार्ट पर उपलब्ध इन उद्योगों को राज्य, देश के साथ-साथ विश्व स्तर पर ख्याति दिलाने के उद्देश्य से बेहतर कार्य योजना बना कर कार्य करने का निर्देश दिया। आगे उपायुक्त ने संबंधित विभाग के सभी अधिकारियों को जमीनी स्तर पर कार्य करते हुए स्थानीय लोगों द्वारा बनाये जा रहे सामग्रियों को चिन्ह्ति करते हुए देवघर मार्ट से जोड़ने की प्रक्रिया को गति देने का निर्देश दिया, ताकि देवघर मार्ट वेबसाईट का परीक्षण करते हुए इसकी शुरूआत की जा सके।
ऑनलाइन बैठक के दौरान उपायुक्त श्री मंजूनाथ भजंत्री ने मुख्यमंत्री लघु कुटीर उद्योग, जेएसएलपीएस, उद्योग विभाग, हस्तशिल्प उद्योग के अधिकारियों को निदेशित किया कि आपसी समन्व्य के साथ देवघर जिलान्तर्गत संचालित सभी छोटे-बड़े उद्योगों द्वारा निर्मित सामग्रियों को विश्वपटल पर लाने एवं निर्यात को बढ़ावा देने के दिशा में देवघर मार्ट से जल्द से जल्द जोड़ा जाय, ताकि जिले एवं राज्य का नाम के साथ-साथ इन उद्योगों से जुड़े हुए लोगो को भी आर्थिक रूप से सुदृढ़ और सशक्त किया जा सके।
इस दौरान उपरोक्त के अलावे जिला जनसंपर्क पदाधिकारी श्री रवि कुमार, जिला सूचना विज्ञान पदाधिकारी श्री एबी राॅय, जेएसलपीएस, खादी ग्रामोद्योग, झारक्राफ्ट के अधिकारी के अलावा संबंधित विभाग के अधिकारी एवं वेब पोर्टल डेवलपमेंट टीम आदि उपस्थित थे।
Comments are closed.