
Deoghar News। राज्य के मंत्री सुदिव्य कुमार ने राजकीय श्रावणी मेला 2025 की तैयारियों को लेकर कांवरिया पथ का व्यापक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने श्रद्धालुओं को दी जाने वाली सुविधाओं का बारीकी से जायजा लिया और संबंधित अधिकारियों को कई आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए।


निरीक्षण के क्रम में मंत्री श्री कुमार ने दुम्मा बॉर्डर से लेकर शिवगंगा तक पैदल चलकर पेयजल, स्नानागार, स्वास्थ्य सुविधा, सूचना केंद्र, साफ-सफाई, मोबाइल चार्जिंग, मनोरंजन आदि व्यवस्थाओं की स्थिति देखी। उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिया कि कांवरिया पथ अतिक्रमण मुक्त हो और सभी मूलभूत सुविधाएं 5 जुलाई तक पूरी तरह दुरुस्त कर ली जाएं, ताकि किसी भी श्रद्धालु को असुविधा न हो।
इस दौरान उनके साथ उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी श्री नमन प्रियेश लकड़ा, पुलिस अधीक्षक श्री अजीत पीटर डुंगडुंग सहित अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे। मंत्री ने आईएसबीटी बाघमारा, कोठिया स्थित टेंट सिटी, वाहन पड़ाव स्थल सरसा, और परित्राण पार्किंग स्थल का भी निरीक्षण किया। सभी स्थलों पर उन्होंने विद्युत, शौचालय, पेयजल और बैरिकेड्स की व्यवस्था को जल्द से जल्द पूरी करने का निर्देश दिया।
विशेष निर्देश:
-
खिजुरिया से शिवगंगा तक एलिवेटेड रोड के निर्माण के लिए डीपीआर तैयार करने का आदेश।
-
दर्शनीया मोड़ पर अंडरपास निर्माण और दुम्मा से खिजुरिया तक परमानेंट सेड के लिए प्रस्ताव बनाने के निर्देश।
-
टेंट सिटी और क्यू कॉम्प्लेक्स के पास परमानेंट शौचालय कॉम्प्लेक्स निर्माण की योजना।
-
हरलाजोड़ी मंदिर के समीप तालाब के जीर्णोद्धार के लिए आवश्यक निर्देश।
मंत्री श्री कुमार ने कावड़िया पथ के किनारे लगे विद्युत पोलों को शिफ्ट करने और बड़े, आकर्षक तोरण द्वार बनाने का भी सुझाव दिया। उन्होंने यह सुनिश्चित करने को कहा कि सभी निर्माण और सुविधाएं समयबद्ध और गुणवत्ता के साथ पूरी हों।
निरीक्षण के दौरान संबंधित विभागों के कार्यपालक अभियंता, अधिकारीगण और अन्य स्टाफ मौजूद थे।
राजकीय श्रावणी मेला को लेकर यह निरीक्षण यह दर्शाता है कि सरकार श्रद्धालुओं की सुविधाओं को लेकर पूरी तरह गंभीर है और इस बार का आयोजन पहले से कहीं अधिक व्यवस्थित और श्रद्धा-पूर्ण होने की उम्मीद है।