Deoghar News : बाबा बैद्यनाथ मंदिर का खोला गया दान पात्र, डॉलर सहित मिले 18 लाख 59 हजार रुपये
बाबा मंदिर प्रांगण स्थित सभी दानपात्रों को मंदिर प्रशासन की देखरेख में खोला गया....
Deoghar।
देवघर(DEOGHAR) के बाबा मंदिर का दानपात्र 70 दिनो के एक बार फिऱ खोला गया। दान पात्र से निकले निकले पैसों की गिनती की गयी तो मंदिर कोष में 18 लाख 59 हजार 514 रुपये आए। इसमें नेपाली रुपया और अमेरिकन डालर भी प्राप्त हुआ है। इस पैसे को भक्तों ने बाबा को भक्तों ने दान पात्र में डाला था।
इसे भी पढ़ें : Deoghar News : बाबा मंदिर में शीघ्र दर्शनम फीस में वृद्धि स्थगित,पुराने दर पर ही मिलेंगे कूपन
19 दानपात्र खोला गया
देवघर के उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री द्वारा जानकारी दी गई कि बीते 15 जून को बाबा मंदिर प्रांगण स्थित 19 दानपात्र को मंदिर प्रशासन की देखरेख में खोला गया। इसके साथ ही गिनती के पश्चात दानपात्र से कुल आय 18,59,514 के अलावा नेपाली रुपिया 1966, अमेरिकन डॉलर 12 दान स्वरूप प्राप्त हुआ।
इससे अलावे मंदिर के दान पात्र को कड़ी सुरक्षा के बीच खोला गया। पात्र से निकले पैसे को गिनती के लिए मंदिर प्रशासनिक भवन में रखा गया। बता दें कि इससे पहले 05 अप्रैल 2023 को बाबा मंदिर प्रांगण स्तिथ सभी दानपत्रों को खोला गया था।
Comments are closed.