जमशेदपुर।सिविल सर्जन कार्यालय की सभागार में एकदिवसीय डेंगू प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया ।जिसमें शहरी क्षेत्र की एएनएम सहिया एवं फाइलेरिया कंट्रोल यूनिट के कर्मचारियों ने भाग लिया। गौरतलब है कि वर्ष 2017 में जमशेदपुर शहरी क्षेत्र में करीब सारे 400 डेंगू के मरीज मिले थे ।उसके बाद वर्ष 2018 में इस की तादाद बहुत ही घट गई। जिसको देखते हुए स्वास्थ्य विभाग द्वारा समय पूर्व इस पर जागरूकता अभियान चलाने का निर्णय लिया गया है ताकि पुन: डेंगू रोग नहीं हो। कार्यशाला मे उपस्थित एएनएम, सैया को मच्छर जनित होने वाले रोग के सम्बन्ध मे विस्तृत जानकारी दी गई। आसन्न लोकसभा निर्वाचन 2019 के मद्देनजर उपायुक्त सिविल सर्जन को जिले में मलेरिया इंडेक्स की मैपिंग के आधार पर मलेरिया के रोकथाम हेतु त्वरित कार्रवाई करने का निर्देश अभी आ गया था। मुख्य रूप से क्लस्टर प्वाइंट और सुरक्षाबलों के कैप के आसपास छिड़काव करने के निर्देश दिया गया था जिससे चुनाव कार्य में लगे जवान को मच्छर जनित रोगों से बचाया जा सके। इस क्रम में आज सिविल सर्जन की अध्यक्षता में कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यशाला में सिविल सर्जन डॉ महेश्वर प्रसाद डॉ अरविंद कुमार लाल जिला मलेरिया पदाधिकारी डॉक्टर साहिल पॉल जिला आरसीएच पदाधिकारी असद डिस्टिक आईडीएसपी कंसलटेंट गीतांजलि शर्मा वीबीडी कंसलटेंट शशी मलेरिया इंस्पेक्टर एवं समस्त शहरी क्षेत्र के स्वास्थ्य कर्मी ने भाग लिया।
Comments are closed.