जमशेदपुर।1
परसूडीह थाना क्षेत्र दुखू टोला में बीती रात अज्ञात अपराधियो ने हथियार के बल पर आर पी एफ भीम सिंह की पत्नी को बंधक बनाकर डकैती की घटना को अंजाम दिया। इस दौरान डकैतो ने लाखो रुपया मुल्य के गहने के साथ साथ कई समान अपने साथ ले गए। वही घटना की सूचना पर स्थानिय पूलिस घटना स्थल पहुंचकर मामले की छानबीन कर रही है।
पीड़िता ने बताया कि उनके पति राउरकेला में पदस्थापित है और उनका देवर खरसांवा में सरकारी स्कूल में शिक्षक है, जो वहीं रहते हैं. बीती रात उनके कमरे में अचानक आवाज सुनकर वो जगी तो देखा की कमरे में तीन युवक टोपी पहने हुए खड़े हैं, वो शोर मचाने लगी तभी उसे हथियार के बल पर बंधक बनाकर चिल्लाने पर जान से मारने की धमकी दी. पीड़िता ने बताया कि थोड़ी देर बाद वो कमरे को बाहर से बंद कर फरार हो गए. बाद में पीड़िता ने देखा की अलमीरा का लॉकर खुला हुआ है और उसमें रखे जेवर और नगद गायब हैं. तत्काल उसने अपने पति को फोन किया जिसके बाद स्थानीय लोग भी जमा हो गए.
वही घटना की सूचना पर आर पी एफ हवलदार भीम सिंह अपने घर पहुंचे और स्थानिय पुलिस को घटना की पूरी जानकारी दी है। वही पुलिस पूरे मामले की जानकारी ले रही है।
Comments are closed.