आदित्यपुर में एक घर से मासूम सहित तीन का शव बरामद, मृतकों में पति -पत्नी बच्चा
जमशेदपुर। आदित्यपुर थानान्तर्गत पान दुकान एरिया के एम 47 से मासूम सहित तीन लोगो का शव बरामद हुआ है।वही शव मिलने की सूचना से इलाके में सनसनी फैल गई है।मृतकों की पहचान ईसाई दंपत्ति 47 वर्षीय अनिमा एरे उसके पति 51 वर्षीय इमानवेल टेरला और 10 वर्षीय पुत्र अंकन शामिल है। अंकन लोयला के पांचवीं कक्षा का छात्र था।मृतक अपने परिवार के साथ उस घर में किराया में रहता था।
घटना की जानकारी स्थानीय लोगों ने पुलिस को दी जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। बताया जाता है कि मृतिका रांची के ईएसआई अस्पताल में नर्स का काम करती थी।
स्थानीय लोगों के अनुसार दोंनो पति और पत्नी में सुबह से झगडा चल रहा था। शाम को जब आवाज आनी बंद हो गई, तो पङोसियो ने दरवाजा को खटखटाया।जब दरबाजा खटखटाने के बाद भी नही खुला तो दरवाजा तोड़कर कर जब लोग अंदर गए तो अंदर सभी का खुन से लथपथ शव पङे थे आशंका व्यक्त किया जा रहा है कि विवाद के बाद पहले इमानवेल टेरला ने पत्नी पर कुल्हाड़ी से हमला किया फिर बच्चे को मौत के घाट उतार दिया। पत्नी और बच्चे को हत्या करने के बाद उसने कुल्हाड़ी से खुद पर भी वार कर आत्महत्या कर ली।हालांकि, यह हत्या है या आत्महत्या इस मामले में आदित्यपुर पुलिस जांच कर रही है।
Comments are closed.