राँची।दुमका विधानसभा उपचुनाव में झामुमो और बीजेपी के बीच सीधे मुकाबले में झामुमो के बसंत सोरेन ने जीत दर्ज कर ली। दुमका में चुनाव परिणाम काफी उतार चढ़ाव भरा रहा।लेकिन अंत में बसंत सोरेन ने करीब 6440 मतों से भाजपा की लुईस मरांडी को शिकस्त दे दी।भाजपा ने 11वें राउण्ड तक बढ़ बनाये रखा लेकिन दो राउण्ड में ही बाजी पलट गई।कड़े मुकाबले में जेएमएम के बसंत सोरेन की जीत हुई।बसंत सोरेन को कुल 79965 और लुईस मरांडी को 73524 वोट मिले।
Comments are closed.