जमशेदपुर -उपायुक्त ने कार्यशाला में उपस्थित सदस्यों को सर्विलांस कार्य के सफल सम्पादन हेतु दिए आवश्यक दिशा निर्देश
जमशेदपुर।
XLRI जमशेदपुर के Learning Centre में आज जिले के सभी सर्विलांस दल एवं प्रत्येक प्रखण्ड के कंट्रोल रूम में कार्यरत 1 कम्प्यूटर ऑपरेटर के साथ सर्विलांस संबंधी आवश्यक जानकारी साझा करने के उद्देश्य से प्रशिक्षण कार्यशाला आयोजित किया गया। कार्यशाला में उपस्थित सदस्यों को उपायुक्त श्री रविशंकर शुक्ला द्वारा सर्विलांस कार्य के सफल सम्पादन हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। उन्होंने कहा कि अनलॉक 1 में जिले में आगंतुकों की संख्या बढ़ी है ऐसे में सर्विलांस दल की जिम्मेदारियां बढ़ गयी है। कोरोना वायरस के संभाव्य रोकथाम हेतु लोगों को क्वारंटाइन कराने तथा कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग में सर्विलांस दल एवं कंट्रोल रूम में कार्यरत लोगों की महत्वपूर्ण भूमिका है। इस अवसर पर उपायुक्त श्री रविशंकर शुक्ला ने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि प्रवासियों के आने की संख्या में इजाफा हुआ है ऐसे में नए डाटा इंट्री के फॉर्मेट से अवगत कराने हेतु यह प्रक्षिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। सर्विलांस दल को सर्वे कार्य के संपादन में क्या परेशानियां सामने आ रही हैं इसके निष्पादन पर विमर्श किया गया। साथ ही उपायुक्त द्वारा सभी को निदेशित किया गया कि जितने भी लोगों को होम क्वारन्टीन किया गया है वैसे प्रत्येक लोगों के घर में सर्विसलान्स दल जरूर पहुंचे। उपायुक्त ने कहा कि ये जरूरी है कि कोरोना वायरस के रोकथाम हेतु कि होम क्वारन्टीन किये लोगों को जागरूक किया जाए। पहली पाली में घाटशिला अनुमंडल तथा दूसरी पाली में धालभूम अनुमंडल के सर्विलांस दल एवं कम्प्यूटर ऑपरेटर का प्रशिक्षण कार्यशाला आयोजित किया गया।
Comments are closed.