JAMSHEDPUR – DC ने लॉन्च किया ‘निरोग’ गेम, खेल-खेल में लोगों को कोरोना संक्रमण के प्रति जागरूक करेगा ‘निरोग’

91

JAMSHEDPUR

उपायुक्त ने समाहरणालय सभागार में आयोजित एक कार्यक्रम में ‘निरोग’ गेम को लॉन्च किया । यह गेम खेल-खेल में लोगों को कोरोना संक्रमण से बचाव हेतु उचित व्यवहार अपनाने के प्रति जागरूक करेगा । मौके पर जिला उपायुक्त ने ‘निरोग’ गेम डिजाइन करने वाली प्लाइंग आंट्स स्टूडियो की टीम को बधाई एवं शुभकामनायें देते हुए कहा कि खेल-खेल में लोगों को जागरूक किया जाए तो इससे बेहतर और किया होगा । उन्होने कहा कि जिला प्रशासन के सभी पदाधिकारियों के साथ-साथ जिलेवासियों के सामूहिक प्रयास एवं जागरूकता का परिणाम है कि जिले में कोरोना संक्रमण का प्रसार कम हुआ है। ऐसे में तीसरे लहर की संभावनाओं को देखते हुए हमारा प्रयास है कि जन जागरूकता अभियान को आगे बढ़ाते हुए लोगों को निरंतर कोविड अनुचित व्यवहार अपनाने के लिए प्रेरित करते रहें ताकि कोरोना संक्रमण के तीसरे लहर से पूर्वी सिंहभूम जिला सुरक्षित रह सके।

इस मौके पर एनजीओ ग्रीन कैप के माध्यम से जिला प्रशासन को 10 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर उपलब्ध कराने के लिए सुधीर मेहता(President Mahratta Chamber of Commerce Industries & Agriculture) को भी प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया । सुधीर मेहता के स्थान पर ग्रीन कैप एनजीओ के प्रतिनिधि ने प्रशस्ति पत्र प्राप्त किया।

कोविड-19 के पहले लहर में लोगों को कोरोना संक्रमण से बचाव एवं जागरूकता हेतु तत्कालीन जिला उपायुक्त श्री रविशंकर शुक्ला की पहल पर जिला प्रशासन ने मस्कट ‘हुदहुद’ लॉन्च किया था। पूरे कोरोनाकाल में मॉल, बाजार, दुकान एवं अन्य सार्वजिनक स्थलों पर मस्कट ‘हुदहुद’ के संदेश(बैनर-पोस्टर, शॉट फिल्म, वीडियो मैसेज) से लोगों में जन जागरूकता लाई गई । जिले में IEC(Information, Education and Communication) एक्टिविटी के बेहतर क्रियान्वयन में समन्वय स्थापित करते हुए लोगों में जनजागरूकता लाने के लिए जिला जनसंपर्क पदाधिकारी श्री रोहित कुमार तथा सोशल मीडिया पब्लिसिटी ऑफिसर लक्ष्मी पूर्ति को उपायुक्त ने स्मृति चिन्ह एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। साथ ही हुदहुद टीम में शामिल रहे प्रो. गिरिधर रामचंद्रन, ईतिशा द्विवेदी, विजिश कुरूप, प्रशांत पवार, जॉयब्रतो दत्ता, व अभीनित कृष्णा को प्रशस्ति पत्र देकर जिला उपायुक्त ने सम्मानित किया ।

▪️सक्सेस स्टोरी के लिए जिला कृषि पदाधिकारी तथा प्रखंड एवं नगर निकाय से बेहतर प्रेस रिलीज संकलन करने वाले पीआर पर्सन को मिला प्रशस्ति पत्र

जिला जनसंपर्क कार्यालय के माध्यम से जिला प्रशासन की विभागीय गतिविधियों एवं प्रखंड तथा निकाय स्तर में किए जा रहे प्रशासनिक क्रिया कलापों को प्रतिदिन व्हाट्सएप ग्रूप तथा सोशल मीडिया के माध्यम से लोगों तक संप्रेषित किया जाता है। प्राथमिक रूप से पीआर पर्सन का रोल प्रेस रिलीज के संकलन में काफी महत्वपूर्ण होता है ताकि जन जन तक जिला प्रशासन की बात पहुंचे। सक्सेस स्टोरी उपलब्ध कराने के लिए जिला कृषि विभाग की सराहना की गई, इस मौके पर जिला कृषि पदाधिकारी श्री मिथिलेश कालिंदी ने उपायुक्त के हाथों प्रशस्ति पत्र प्राप्त किया ।

प्रखंड/निकाय स्तर पर बेहतर प्रेस रिलीज संकलन करने वाले पोटका के पीआर पर्सन संजय कुमार सिंह, घाटशिला की अंकिता सिन्हा तथा बहरागोड़ा के पीआर पर्सन तरूण कुमार एवं मानगो नगर निगम के नगर मिशन प्रबंधक निर्मल कुमार को उपायुक्त द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित करते हुए इनकी हौसलाअफजाई की गई। इस मौके पर उपायुक्त ने संवाद संप्रेषण की महत्ता पर अपनी बात रखते हुए कहा कि हाल ही में हमने देखा कि किस तरह ‘यास’ तूफान की चुनौतियों से निपटने तथा मिनट-टू-मिनट किए जा रहे प्रशासनिक इंतजामों से किस तरह लोगों को सोशल मीडिया के माध्यम से अवगत कराया जाता रहा ताकि कोई उहापोह की स्थिति उत्पन्न नहीं हो । उपायुक्त ने बताया कि वर्तमान में प्रतिदिन विभिन्न सोशल मिडिया के माध्यम से किस सेंटर पर, किन लोगों को तथा कितना वैक्सीन का डोज उपलब्ध है इसकी जानकारी निरंतर प्रेस से साझा की जा रही है जिससे जिला प्रशासन को भी विधि व्यवस्था बनाये रखने में सहूलियत हुई है। उन्होने कहा कि नियत समय में किसी संवाद को संप्रेषित करना ताकि लक्षित वर्ग तक बात पहुंचे, इस दिशा में पब्लिक रिलेशन का रोल काफी अहम होता है जिसमें सभी पीआर पर्सन तथा विभागीय नोडल पदाधिकारियों के सहयोग से जिला जनसंपर्क कार्यालय महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है । जिला प्रशासन का प्रयास होगा कि आगे भी इससे अपेक्षित गुणात्मक सुधार लाते हुए और बेहतर किया जाए । इस मौके पर जिला उपायुक्त ने कहा कि जनशिकायतों के बेहतर निष्पादन के लिए Grievance Redressal Portal बनाने का प्रयास है ताकि जनशिकायतों पर त्वरित गति से कार्रवाई करते हुए विभागीय समन्वय से उचित निष्पादन किया जा सके । Grievance Redressal Portal पर प्राप्त शिकायतों को प्रतिदिन एनं साप्ताहिक समीक्षा करते हुए नोडल पदाधिकारी इसका समाधान करेंगे।

कार्यक्रम में उप विकास आयुक्त श्री परमेश्वर भगत, एसडीएम धालभूम श्री नीतीश कुमार सिंह, निदेशक डीआरडीए श्री सौरभ सिन्हा, जिला आपूर्ति पदाधिकारी श्री राजीव रंजन, जिला परिवहन पदाधिकारी श्री दिनेश रंजन, जिला कृषि पदाधिकारी श्री मिथिलेश कालिंदी, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी श्री रोहित कुमार तथा अन्य उपस्थित थे ।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More