दरभंगा। बिहार के दरभंगा जिले ताबड़तोड़ गोली चालन की घटना सामने आई है। इस घटना में मौके पर तीन लोगों की मौत हो गई है । दरअसल दरभंगा के बहेरी थाना क्षेत्र के निमैठी चौक पर आपसी वर्चस्व की लड़ाई में दिनदहाड़े चार लोगों को गोली मार दी गई है। गोलीबारी में तीन लोगों की मौत घटना स्थल ही हो गई। मृतकों की पहचान अनिल सिंह, मनीष सिंह और मुन्ना सिंह के रूप में हुई है। कुंदन सिंह गोली लगने से गंभीर रूप से जख्मी हैं। जिन्हें स्थानीय लोगों ने डीएमसीएच में इलाज के लिए भर्ती कराया है। मृतक अनिल सिंह पर थाने में पहले से ही दर्जनों मुकदमे दर्ज हैं। इस पर पहले भी कई बार हमले हो चुके हैं। घटना की सूचना मिलते ही बहेरी थाना सहित कई थानों की पुलिस घटना स्थल पर पहुच गई है। घटना की गंभीरता को देखते हुए एसएसपी भी घटना स्थल पर पहुंच गए हैं।
जानकारी के मुताबिक चारों लोग टाटा सफारी में सवार होकर बहेड़ी की ओर जा रहे थे। इसी दौरान बहेड़ी बाजार से हटकर करीब 500 मीटर की दूरी पर सुनसान जगह पर छिपकर बैठे अपराधियों ने गाड़ी देखते ही अंधाधुंध फायरिंग कर दी। लगभग एक दर्जन से अधिक राउंड गोलियां चली हैं। गोलियों की आवाज इतनी थी के आसपास के लोग मौके पर पहुंच गए। फिर कुछ ही देर में पुलिस भी पहुंची और सभी को डीएमसीएच में भर्ती करवाया गया।
Comments are closed.