दरभंगा । जिले के लक्ष्मी सागर स्थित सरस्वती विहार बैंकर्स कॉलोनी के जितेश मिश्रा के घर अपराधियों ने हमला बोला। बताया जाता है कि अपराधकर्मी 6 की संख्या में आए और जितेश मिश्रा के शरीर ,पांव को बांधकर जमकर पिटाई की जिसके जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई और उनकी पत्नी घायल है।मृतक के समधी अनिल झा ने बताया कि घटना को अंजाम देने के समय जितेश मिश्रा की अपराधियों ने पिट पिट कर हत्या कर दी ।उन्होंने बताया कि अपराधियों ने किसी को हल्ला न करनेकी बातें कही।
Comments are closed.