DARBHANGA ।दरभंगा के वि वि थाना क्षेत्र मे आज दिनदहाड़े रामबाग इलाके के कंकाली मंदिर के पुजारी की गोली मारकर हत्या कर दी गई। घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने तीन अपराधियों को धर दबोचा। एक अपराधी को ग्रामीणों ने इतना पीटा कि उसने मौके पर ही दम तोड़ दिया। दो अपराधियों को मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों के चंगुल से छुड़ाकर डीएमसीएच में भर्ती कराया है, जहां दोनों का इलाज चल रहा है। हत्या के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है।वारदात को दरभंगा के विवि थाना क्षेत्र के रामबाग इलाके में अंजाम दिया गया। मृतक पुजारी का नाम राजीव झा है। वह कंकाली मंदिर के मुख्य पुजारी हैं। घटना के बाद मृत पुजारी के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। घटना की सूचना मिलने के बाद सदर एसडीपीओ कृष्णनंदन समेत कई अधिकारी मौके पर पहुंचे। आसपास के लोगों से पूछताछ कर मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी। मौके से पुलिस ने एक पिस्टल और 2-3 खोखा बरामद किया है। गोली लगने के बाद आसपास के लोग पुजारी को लेकर अस्पताल गये थे, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया था। घटना को लेकर लोगों में आक्रोश व्याप्त देखा जा रहा है।
Comments are closed.