दरभंगा-समस्तीपुर रेलखंड की बड़ी लाइन पर इलेक्ट्रिक इंजन के साथ ट्रेन परिचालन का मिथिला के लोगों का सपना सोमवार को पूरा हुआ। दरभंगा जंक्शन से सुबह 8.25 बजे नयी दिल्ली के लिए विशेष ट्रेन को रवाना किया गया। इस ट्रेन को हरी झंडी दिखाने के साथ ही लोगों की चिर-प्रतीक्षित मांग भी पूरी हो गयी। इस दौरान ट्रेन के चालक दल के अलावा यात्रियों का भी उत्साह देखते ही बन रहा था। दरभंगा से इलेक्ट्रिक इंजन के साथ पहली बार ट्रेन सेवा शुरू होने से यात्री काफी खुश दिख रहे थे।
मालूम हो कि वर्ष 2014- 15 के रेल बजट में ही समस्तीपुर-दरभंगा-जयनगर रेलखंड पर इलेक्ट्रिक इंजन से ट्रेनों के परिचालन की बात कही गयी थी। इसके बाद लोगों की उम्मीदें भी जग गयी थी। 304 करोड़ की इस परियोजना के पूर्ण होने में कई वर्ष लग गए। अखिर सोमवार को लोगों का यह सपना पूरा हो गया।
दरभंगा- जयनगर 69 किलोमीटर रेलखंड पर इलेक्ट्रिक इंजन के परिचालन को लेकर गत 21 मार्च को सीआरएस इंस्पेक्शन भी हुआ था, लेकिन लॉकडाउन के कारण काम बाधित हो गया था। हालांकि अभी दरभंगा-समस्तीपुर 38 किलोमीटर रेलखंड पर सिंगल लाइन पर ही इलेक्ट्रिफिकेशन का कार्य पूरा किया गया है। अखिल भारतीय रेल संघर्ष समिति के डॉ. बैद्यनाथ चौधरी बैजू, श्याम कुमार सिंह, राम कुमार झा आदि नेताओं ने दरभंगा से इलेक्ट्रिक इंजन के रवाना होने पर हर्ष व्यक्त किया है। मालूम हो कि इलेक्ट्रिक इंजन के साथ ट्रेन के रवाना होते ही मिथिला के लिए एक नए युग का प्रारंभ हो गया है। छोटी लाइन, स्टीम इंजन, बड़ी लाइन, डीजल इंजन आदि अब इतिहास के पन्नों में दर्ज हो गया है। अब लोगों को गंतव्य तक जाने में काफी समय की बचत होगी। साथ ही पर्यावरण भी सुरक्षित रहेगा।
Comments are closed.