दरभंंगा
9वीं बटालियन एनडीआरएफ के बचावकर्मियों ने दरभंगा जिले के हनुमान नगर प्रखंडतर्गत एक बाढ़ प्रभावित गांव से सर्पदंश पीड़ित महिला को रेस्क्यू करके प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पहुँचाया। अब तक एनडीआरएफ के कार्मिकों ने बाढ़ प्रभावित इलाकों में मुसीबत में फँसे 06 सर्पदंश पीड़ितों को तत्परता से रेस्क्यू करके अस्पताल पहुँचाकर उनके जान जोखिम को बचाने में मदद किया है।
कमान्डेंट विजय सिन्हा ने बताया कि गुरुवार को सुबह अंचलाधिकारी हनुमान नगर (दरभंगा) द्वारा 9वीं वाहिनी एनडीआरएफ की दरभंगा जिले में तैनात टीम को एक सर्पदंश पीड़िता के बारे में सूचना प्राप्त हुई। टीम ने त्वरित रेस्पांस करके जिले के हनुमान नगर प्रखण्ड में स्थित बाढ़ प्रभावित अम्बेडकर नगर गाँव से सर्पदंश पीड़िता श्रीमती यशोदा देवी (48 वर्ष) को मोटर बोट से रेस्क्यू कर सुरक्षित प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र हनुमान नगर (दरभंगा) पहुँचाने में मदद किया। वर्तमान में 9वीं बटालियन एनडीआरएफ की दो टीमें दरभंगा जिला में बाढ़ आपदा से निपटने के लिए मुस्तैदी से तैनात है जबकि राज्य के 14 जिलों में एनडीआरएफ की कुल 23 टीमें तैनात है।
Comments are closed.