केन्द्रीय सशस्‍त्र पुलिस बल (सहायक कमांडेट्स) परीक्षा, 2013 – लिखित भाग के परिणाम की घोषणा

82

डेस्क,नई दिल्ली,4 अप्रेल
संघ लोक सेवा आयोग द्वारा 20 अक्‍तूबर, 2013 को आयोजित केन्द्रीय सशस्‍त्र पुलिस बल (सहायक कमांडेट्स) परीक्षा, 2013 के लिखित भाग के परिणाम के आधार पर निम्नलिखित अनुक्रमांक वाले उम्मीदवारों ने शारीरिक मानक परीक्षण/शारीरिक दक्षता परीक्षण तथा चिकित्सा मानक परीक्षण के लिए अर्हता प्राप्त कर ली है। इन सभी उम्मीदवारों, जिनके अनुक्रमांक सूची में दर्शाए गए हैं, की उम्मीदवारी इनके सभी तरह से पात्र पाए जाने के अधीन अनंतिम है। उम्मीदवारों को आयु, शैक्षणिक योग्यता, समुदाय आदि से संबद्ध अपने दावों के समर्थन में व्यक्तित्व परीक्षण के समय मूल प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना आवश्‍यक होगा। अत:, उन्हें सलाह दी जाती है कि वे उपर्युक्त निर्धारित प्रमाणपत्र तैयार रखें ।

केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल (गृह मंत्रालय द्वारा नामित नोडल प्राधिकरण) अपने द्वारा आयोजित किए जाने वाले शारीरिक मानक परीक्षण/शारीरिक दक्षता परीक्षण (पीईटी) और चिकित्सा मानक परीक्षण की तारीख, समय तथा स्थल के बारे में उम्मीदवारों को सूचित करेगा। यदि किसी उम्मीदवार को शारीरिक मानक परीक्षण/शारीरिक दक्षता परीक्षण (पीईटी) और चिकित्सा मानक परीक्षण (एमएसटी) हेतु बुलावा पत्र 20 मई, 2014 तक प्राप्‍त नहीं होता है, तब वह दूरभाष सं. 011-24364884 एक्सटेंशन 317, 226, 224 अथवा ई.मेल आई.डी. – [email protected] पर डीआईजी (भर्ती)/ उप कमांडेंट (भर्ती), केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल से संपर्क कर सकता है
लिखित परीक्षा में अर्हक घोषित किए गए उम्‍मीदवारों को आयोग की वेबसाइट http://www.upsc.gov.in के माध्यम से अपने आपको रजिस्‍टर करना होगा और विस्‍तृत आवेदन प्रपत्र ऑनलाइन भरना अपेक्षित होगा। ऑनलाइन विस्तृत आवेदन प्रपत्र आयोग की वेबसाइट पर दिनांक 11 अप्रैल, 2014 से उपलब्ध होगा।

विधिवत भरे हुए ऑनलाइन आवेदन प्रपत्र की प्रति सहित संगत प्रलेखों यथा, जन्म-तिथि, शैक्षिक योग्यता, जाति, केन्द्र सरकार की सेवा के सिविलियन कर्मचारी, जम्मू एवं कश्‍मीर का निवासी होने आदि का प्रमाण पत्र उम्मीदवारों द्वारा केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल प्राधिकारियों को अपने शारीरिक मानक परीक्षण/शारीरिक दक्षता परीक्षण/चिकित्‍सा मानक परीक्षण के समय प्रस्‍तुत करने होंगे जो उन्‍हें आगे उन उम्‍मीदवारों, जिन्‍हें चिकित्‍सकीय रूप से फिट घोषित किया गया है या रीव्‍यू मे‍डिकल परीक्षण (अनफिट घोषित किए जाने पर) हेतु जिनकी अपील केन्‍द्रीय रिजर्व पुलिस बल में अपीलीय प्राधिकारी द्वारा स्‍वीकार की जा चुकी है, संबद्ध दस्‍तावेजों और प्रमाण-पत्रों सहित आवेदन पत्र के साथ आयोग को भेज देंगे। आयोग साक्षात्‍कार हेतु केवल उन्‍हीं उम्‍मीदवारों को बुलाएगा जो शारीरिक मानक परीक्षण/शारीरिक दक्षता परीक्षण में सफल होने के बाद चिकित्‍सा मानक परीक्षण में “फिट” घोषित किए गए हैं।

उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि अपने पते में परिवर्तन, यदि कोई हो, की सूचना केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल प्राधिकरण, 1 सीजीओ कॉम्पलेक्स लोधी रोड, नई दिल्ली-110003 तथा संघ लोक सेवा आयोग को पत्र या फैक्स द्वारा तत्काल दें ताकि उन्हें बुलावा पत्र की सुपुर्दगी सुविधापूर्वक समय पर हो सके ।

सभी उम्मीदवारों के अंक-पत्र अंतिम परिणाम के प्रकाशन (व्यक्तित्व परीक्षण के आयोजन के बाद) की तारीख से 15 दिनों के भीतर आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध होंगे और ये 60 दिनों की अवधि के लिए वेबसाइट पर उपलब्ध रहेंगे ।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More