अजीत कुमार,जामताङा,5 अप्रेल
जी हां सात माह के प्यार में प्रेमी युगल को सात जन्म के बंधन में बाँध
दिया, मगर बेदर्द जमाना और परिवार प्यार का दुश्मन बन बैठा. नतीजा हनीमून मोहल्ला निवासी १९ वर्षीय मंजू को २१ वर्षीय संतोष से प्यार हो गया. ७ महिना तक दोनों का प्यार बेख़ौफ़ परवान चढ़ता रहा. मंजू के घरवालो को भनक लगते ही पाबन्दी बढ़ गई और उसका घर से निकलना बंद हो गया. लेकिन प्रेम के पंछी कब मानने वाले थे. मोबाइल बना सहारा और हो गई सेटिंग. दोनों ने शादी फैसला किया और मंजू के बुलाबे पर संतोष सुबह ४ बजे ३० मार्च को घर से निकल गया. दोनों बोर्ड स्कूल के पास मिले और देवघर रवाना हो गए. बाबा मंदिर पहुँच कर आशीर्वाद लिया और ७ फेरे लेकर शादी कर ७ जन्मो के बंधन में बांध गए.
संतोष सहित उसके परिवार के पांच अन्य सदस्यों पर मुकदमा दर्ज कर दिया.
पुलिस के दबिश पर नव दम्पति शुक्रवार को थाना पहुँच शादी की बात बताई और बालिग होने का दावा करते हुए उम्र प्रमाण पत्र प्रस्तुत किया. मंजू अपने
पति के साथ रहना चाहती है और संतोष ताउम्र साथ निभाने को तैयार है. वही
पुलिस क़ानूनी प्रक्रिया में जुटी है.
Prev Post
Comments are closed.