जमशेदपुर।
सीपी समिति मिडिल स्कूल के 75वें स्थापना दिवस को विद्यालय प्लैटिनम जुबली वर्ष के रूप में मना रही है। दो दिवसीय रंगारंग कार्यक्रम के समापन पर रविवार को सिदगोड़ा के टाउन हॉल में हास्य कवि सम्मेलन का आयोजन हुआ जिसमें देश के प्रख्यात हास्य कवि सम्मिलित हुए। कार्यकम में पद्मश्री सम्मान से अलंकृत हास्य कवि डॉ. सुरेंद्र दूबे समेत कवि डॉ. पदम अलबेला, सुश्री गौरी मिश्रा एवं डॉ. मणि मधुकर मूसली ने अपने हास्य वाणों से शहर को जमकर गुदगुदाया। इस दौरान हज़ारों स्कूली बच्चें एवं अभिभावकों की उपस्थिति रही।
मंत्री सीपी सिंह ने स्कूल के प्लैटिनम जुबली समारोह को संबोधित करते है कहा कि आज़ादी से पहले वर्ष 1943 में स्थापित उक्त विद्यालय हमारा ऐतिहासिक धरोहर है। यह स्कूल हमारे पूर्वजों के शिक्षा के प्रति दूरदृष्टा सोच को दर्शाता है जिन्होंने अंग्रेज़ी शासन में गुलाम रहने के बावजूद भी अपने बच्चों के भविष्य और हित के विषय मे सोचा। कहा कि 75 वर्षों तक लगातार समाज में शिक्षा की अलख जगाना महानतम उपलब्धि है। उन्होंने भी अपने सम्बोधन में विद्यालय परिवार का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि “पत्थर टूट जाये ऐसा शीशा तलाश करो”। कार्यक्रम को बतौर विशिष्ट अतिथि राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष कल्याणी शरण, जिला उपायुक्त अमित कुमार, वरीय आरक्षी अधीक्षक अनूप बिरथरे समेत विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष खेमलाल चौधरी एवं महासचिव दिनेश कुमार ने भी संबोधित किया।
● काव्य पाठ
मणि मधुकर मूसली :- शीश कट जाए लेकिन ये झुके नहीं, इससे बड़ा कोई स्वाभिमान नहीं होता है, …… मातृभूमि के लिए जो हो गए शहीद यहां, इससे बड़ा कोई बलिदान नहीं होता है।
काव्य पाठ के दौरान कवि पद्मश्री सुरेंद्र दूबे ने सीपी समिति स्कूल के 75वें स्थापना दिवस पर शुभकामनाएं देते हुए कहा कि
जो पत्थर छेनी-हथौड़ी की चोट नहीं झेल सकती वह कभी अच्छी मूर्ति नहीं बन सकती। यह बात विद्यालय ने सिद्ध किया। उन्होंने हालिया चुनाव परिणामों पर कहा कि “छोटी लड़ाईयां कभी महाभारत का फ़ैसला नहीं करती”।
● विद्यालय के पूर्ववर्ती छात्रों का हुआ सम्मान
सीपी समिति मिडिल स्कूल द्वारा हास्य कवि सम्मेलन के दौरान विद्यालय के पूर्ववर्ती छात्रों को सम्मानित किया। उक्त छात्र प्रशासन समेत कई प्रतिष्ठित संस्थानों में सेवाएं दे रहे हैं। सम्मानित होने वालों में शहर के प्रख्यात शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. आर.के. अग्रवाल, पोस्ट ऑफ़िस के अधिकारी श्री अवध बिहारी यादव, सीपी समिति मिडिल स्कूल के प्रभारी प्रधानाध्यापक श्री रविशंकर दूबे, विद्यालय के पूर्व प्रधान अध्यापक श्री लखन लाल साहू एवं श्री सुरेंद्र लाल समेत शहर के सम्मानित पत्रकार श्री ललित दूबे शामिल थे।
Comments are closed.