जमशेदपुर -परिषद ने मनाया 259 वाँ आर्मी सर्विस कोर दिवस

113

जमशेदपुर।

भारतीय सेना की आर्मी सर्विस कोर दिवस की 259 वीं वर्षगाँठ का भव्य आयोजन आज जमशेदपुर क़े पूर्व सैनिक सेवा परिषद बैनर पर साकची स्थित जुबिली पार्क में मनाई गई। कार्यक्रम का शुभारंभ भारतमाता के चित्र पर पुष्पांजलि करके हुआ। परिचय सत्र में सभी एक दूसरे से अवगत हुए। संगठन में शामिल नए सदस्यों हवलदार अमित कुमार और सूबेदार मेजर जयदेव चंद का करतल ध्वनि के साथ स्वागत और अभिनन्दन किया गया। इसके बाद सुबेदार घनश्याम यादव ने विस्तृत रूप में कोर दिवस के उपलक्ष्य पर कोर कि सेवा और युद्ध में महत्वपूर्ण भूमिक्का तथा करगिल युद्ध के समय किं घटनाओं से सभी को अवगत कराया। इसके बाद आमोद कुमार लाल बाबू सिंह और अमित कुमार ने भी आपने अनुभव साझा किए। तत्पश्चात स्थापना दिवस पर केक कटिंग समारोह हुआ और कोर दिवस की जय हो भारतमात की जय के नारे लगाए गए। संगठन्शक्ति के।विस्तार और आगामी कार्यक्रमों की सूचना नायब सूबेदार अनिल कु सिन्हा ने सबके सामने रखी। आगामी कार्यक्रम युद्ध की कहानी…..वीरों की जुबानी कार्यक्रम को सफल बनाने का भी संकल्प लिया गया। संचालन अनिल सिन्हा अध्यक्षता अवधेश कुमार और धन्यवाद ज्ञापन जसबीर सिंह ने किया।इस अवसर पर उपस्थित रहे।।विजय कुमार अनिल कु सिंह दी श्रीनिवास राव धनेश्वर बारीक मंजीत सिंह उमेश कु सिंह धीरज कु सिंह नरेश स्वाइन दयानन्द सिंह आर पी सिंह अमरदीप समद सहित 26 पूर्व सैनिक उपस्थित रहे। वरुण कुमार ने उपस्थित सदस्यों को भारतीय पनडुब्बी दिवस की भी शूभकामनाएँ प्रेषित की और बताया कि वर्ष 1967 से आईएनएस कलवरी के भारतीय नौसेना में शामिल होने के उपलक्ष्य में मनाया जाता है। 29 वर्षों कि सेवा के बाद इस पनडुब्बी को 31 मई 1992 में सेवामुक्त।किया गया था।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More