Coromandel Express Train Accident :ओडिशा के बालासोर में ट्रेन हादसा, दुर्घटना का शिकार हुई कोरोमंडल एक्सप्रेस

0 1,799
AD POST

रेल खबर।

हावड़ा  से चैनई जा रही  कोरोमंडल एक्सप्रेस (Coromandel Express) शुक्रवार शाम दुर्घटना का शिकार हो गई. कोरोमंडल एक्सप्रेस ओडिशा के बालासोर में बहानागा स्टेशन के पास पटरी से उतर गई. जानकारी के मुताबिक बालासोर जिले में बहानागा रेलवे स्टेशन के पास मालगाड़ी से टकराने के बाद कोरोमंडल एक्सप्रेस पटरी से उतरी।जिसके बाद कोरोमंडल एक्सप्रेस के 3 से 4 कोच पटरी से नीचे उतर गए. इस हादसे में कई लोग घायल बताए जा रहे हैं, जिन्हें नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस प्रशासन मौके पर पहुंच गया है और राहत और बचाव कार्य जारी है।

रेलवे ने जारी किया इमरजेंसी नंबर

भारतीय रेलवे ने फंसे यात्रियों के परिजनों के लिए नंबर जारी किया है. किसी भी यात्री को अपने परिवार के सदस्यों को लेकर कोई जानकारी चाहिए है तो वह इमरजेंसी नंबर +91 6782 262 286 पर फोन कर सकते हैं. रेलवे ने हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं। ये नंबर

AD POST

हावड़ा 033 – 26382217,

खड़गपुर- 8972073925, 9332392339,

बालासोर 8249591559, 7978418322

शालीमार 9903370746

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More

11:40