Eastern Railway :मेमू ट्रेन की सवारी हुई महंगी, अब लेना होगा एक्सप्रेस ट्रेन का टिकट, इन ट्रेनों को किया गया एक्सप्रेस , देंखे लिस्ट
रेल समाचार।
कोरोना काल के बाद ट्रेंनो का परिचालन समान्य करने के लिए रेल प्रशासन जुटा हुआ हैं।लेकिन ट्रेन के परिचालन समान्य तो हो रहा है। लेकिन यात्रियों के जेब भी ढीली कर रहा हैं। वैसे कई पैसेंजर ट्रेंनों को अब एक्सप्रेस बनाया जा रहा है। जिससे खासकर दैनिक यात्रियों को काफी आर्थिक रुप परेशानी का सामना पड़ रहा हैं।
उसी क्रम में अब पूर्व रेल भी पांच जोड़ी मेमू पैंसेजर को एक्सप्रेस करने का निर्णय लिया हैं। इन ट्रेनों में गया-आसनसोल –गया मेंमू पैसेंजर, आसनसोल –वाराणसी-आसनसोल मेमू पैसेंजर, हटिया-वर्दवान-हटिया मेमू पैसेंजर और सियालदाह –जंगीपुर –सियालदाह मेमू पैसेंजर शामिल हैं। इन ट्रेनों का नबंर भी बदल दिया गयाहैं। इन ट्रेंनों में यात्रा करने वाले यात्रियों को अब एक्सप्रेस का किराया देना होगा। हालाकि यह ट्रेन पूर्व की भांति अपने समय के साथ सभी स्टेंशनों में रुकेगी।
Comments are closed.