Chaibasa :संविधान दिवस पर कांग्रेस ने की विचार गोष्ठी, संविधान रक्षा की ली शपथ

126

चाईबासा : जिला कांग्रेस कमिटी , प० सिंहभूम द्वारा कार्यकारी अध्यक्ष अम्बर राय चौधरी की अध्यक्षता में संविधान

दिवस पर शनिवार को कांग्रेस भवन , चाईबासा में झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमिटी द्वारा निर्धारित विषय ” हमारी शान

-हमारा संविधान – हमारी पहचान ” पर विचार गोष्ठी आयोजित की गई। कांग्रेसियों ने इस दौरान संविधान रक्षा की

शपथ ली।

छब्बीस नवम्बर को संविधान दिवस के रूप में मनाया जाता है।

भारत गणराज्य का संविधान 26 नवम्बर 1949 को बनकर तैयार हुआ था।

संविधान सभा के प्रारूप समिति के अध्यक्ष डॉ॰ भीमराव आंबेडकर ने इस दिन संविधान को पूरा कर राष्ट्र को

समर्पित किया था।

विचार गोष्ठी को संबोधित करते हुए झारखंड राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा ने कहा कि संविधान को बनने में दो

वर्ष ग्यारह महिने और अठारह दिन का समय लगा था।

इस संविधान में देश के हर वर्ग और हर व्यक्ति के लिए मौलिक अधिकार दिए गए थे।

इन मौलिक अधिकारों और धर्मनिरपेक्षता के आधार पर ही भारत का संविधान दुनिया का सबसे बड़ा संविधान है।

और अपनी एक अलग पहचान लिए हुए हैं।

उन्होंने बताया कि कांग्रेस पार्टी द्वारा इस अवसर पर कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं और संविधान के पालन की

शपथ ली गई है।
जगन्नाथपुर के विधायक सोनाराम सिंकु ने कहा कि कहा कि बाबा साहेब ने असीम कठिनाइयों के साथ अपने जीवन शुरूआत की और अन्त में भारत के संविधान के निर्माण में महत्त्वपूर्ण योगदान देकर देश के मजबूत लोकतंत्र की नींव रखी। बाबा साहेब एक राजनीतिज्ञ, विधिवेत्ता, पत्रकार, दार्शनिक, समाज सुधारक, इतिहासकार, लेखक, अर्थशास्त्री, शिक्षाविद्, स्वतंत्रता सेनानी जैसी अनेक प्रतिभाओं के धनी थे। मुश्किलों के बावजूद उन्होंने कभी हार नहीं मानी। उनकी बहुमुखी प्रतिभा के कारण ही उन्हें विश्व के सर्वश्रेष्ठ सौ विद्वानों में गिना गया।
भीमराव अम्बेडकर के जीवन से प्रेरणा लेते हुए उनके समान जीवन में कभी हार न मानने और समाज में फैली बुराइयों को जड़ मूल से उखाड़ने का संकल्प हम सभी को लेनी चाहिए ।
विचार गोष्ठी का संचालन सुनित शर्मा तथा धन्यवाद ज्ञापन त्रिशानु राय ने किया ।
विचार गोष्ठी में पूर्व विधायक देवेन्द्र नाथ चंपिया , कांग्रेस के नितिमा बारी बोदरा , प्रितम बांकिरा , चंद्रशेखर दास , जितेन्द्रनाथ ओझा , अशरफुल होदा , रमेश सिंह , अनुप्रिया सोय , सनातन बिरुवा , दिकु सावैयां , पूर्णचन्द्र कायम , जंग बहादुर , ललित कुमार कर्ण , रंजीत यादव , प्रमोद बेहरा , राकेश कुमार सिंह , दिकु सावैयां , विजय सिंह सामड , मो.सलीम , रमेश ठाकुर , अमन महतो , सुशील हेस्सा , रश्मि ब्यूटी बिरुवा , जया सिंकु , चंद्रमोहन गौड़ , ललित कुमार दोराईबुरु , जहांगीर आलम , राहुल पुरती , डॉ. क्रांति प्रकाश , कैरा बिरुवा , दुर्गा चरण कायम , बिरसा बारजो , रजनिश बिरुवा , सुनील सावैयां , बीर सिंह कायम , हरिश चंद्र बोदरा ,
सुभाष राम तुरी , अजय कुमार पांडे , रवि सिंह , सुशील कुमार दास , जितेन्द्र कुमार , संजय कुमार गोप आदि उपस्थित थे ।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More