Ranchi Today News -मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन से आज कांग्रेस के प्रतिनिधिमंडल ने मुलाकात की, प्रतिनिधिमंडल में मंत्रीगण , प्रदेश अध्यक्ष और विधायक शामिल थे

बैठक में राज्य में विकास की गति तेज करने, विभिन्न योजनाओं के क्रियान्वयन, युवाओं को नौकरी तथा राज्य हित से संबंधित विभिन्न मुद्दों और विषयों पर हुआविचार विमर्श

160

RANCHI
मुख्यमंत्री  हेमन्त सोरेन से आज कांग्रेस के एक प्रतिनिधिमंडल ने मुलाकात की । इस प्रतिनिधिमंडल में मंत्री श्री आलमगीर आलम, श्री रामेश्वर उरांव, श्री बन्ना गुप्ता और श्री बादल तथा प्रदेश अध्यक्ष श्री राजेश ठाकुर और पार्टी के सभी विधायक शामिल थे ।मुख्यमंत्री के साथ बैठक में राज्य में विकास की गति तेज करने, विभिन्न योजनाओं के क्रियान्वयन, युवाओं को नौकरी तथा ओबीसी को 27 प्रतिशत आरक्षण देने तथा राज्य हित से संबंधित विभिन्न विषयों और मुद्दों पर विस्तार से चर्चा हुई । मुख्यमंत्री ने कहा कि कोरोना काल से निकलते हुए जिंदगी को सामान्य बनाने के साथ विकास योजनाओं को तेजी से लागू किया जा रहा है । इन योजनाओं को धरातल पर उतारने को लेकर सरकार सभी जरूरी कदम उठा रही है । सरकार की योजनाओं और कार्यक्रमों का ज्यादा से ज्यादा लोगों को लाभ मिले, इसमें आपकी भागीदारी काफी मायने रखती है ।

सभी के विकास और कल्याण को प्राथमिकता

मुख्यमंत्री ने कहा कि जनहित से जुड़े मुद्दों के साथ अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, पिछड़ा वर्ग, अल्पसंख्यक वर्ग, गरीब जरूरतमंद ,महिलाओं और युवाओं को अपने पैरों पर खड़ा करने के लिए कई कार्यक्रम शुरू किए हैं । उन्होंने यह भी कहा कि नियुक्ति नियमावली में विसंगतियों को दूर कर लिया गया है । बहुत जल्द बड़े पैमाने पर युवाओं को नौकरी देने के लिए नियुक्ति प्रक्रिया प्रारंभ की जा रही है ।मुख्यमंत्री ने कहा कि यह तो अभी शुरूआत है । आने वाले दिनों में राज्य और राज्य वासियों के विकास और कल्याण के लिए कई बड़े कदम उठाए जाएंगे । हमारी कोशिश होगी कि देश के विकसित राज्यों में झारखंड को शुमार किया जा सके । इसी सोच के साथ हमारी सरकार काम कर रही है ।

मुख्यमंत्री के दिशा निर्देश पर धरातल पर उतारी जा रही है योजनाएं

मंत्री श्री आलमगीर आलम ने कहा कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के दिशा निर्देश पर ग्रामीण क्षेत्रों में विकास का काम शुरू हो चुका है । अब उसे गति दी जा रही है। कोरोना काल में मनरेगा मज़दूरों के मजदूरी दर में वृद्धि की गई है, जिसका सीधा फायदा ग्रामीणों को हो रहा है ।

अंतिम व्यक्ति तक योजनाओं को पहुंचाने का हो रहा काम

प्रदेश कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष श्री राजेश ठाकुर ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा कृषि लोन माफ़ करने, 15 लाख ग्रीन राशन कार्ड, सोना सोबरन धोती साड़ी योजना समेत कई और कल्याणकारी योजनाओं की शुरुआत की गई है, उसे अंतिम व्यक्ति तक पहुँचाने के लिए सरकार पूरी प्रतिबद्धता के साथ कार्य कर रही है है । मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के प्रयासों से अब हजारों युवाओं को नौकरी देने का मार्ग भी प्रशस्त हो गया है । उन्होंने तमाम झारखंड के लाभुको को बीमा उपलब्ध एवं नियुक्ति के नए अवसर उपलब्ध कराने के लिए कल कैबिनेट में लिए गए फ़ैसले के लिए मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन जी का धन्यवाद किया । इस मौके पर विधायकों ने अपने अपने क्षेत्र से संबंधित समस्याओं से भी मुख्यमंत्री को अवगत कराया।

इस मौके पर विधायक श्री बंधु तिर्की, श्री इरफान अंसारी, श्री उमाशंकर अकेला, श्री प्रदीप यादव, श्री जय मंगल सिंह, श्री भूषण बाड़ा, श्री नमन विक्सल कोनगाड़ी, श्रीमती पूर्णिमा सिंह, श्रीमती दीपिका पांडेय, श्रीमती ममता देवी, सुश्री अंबा प्रसाद, श्री सोनाराम सिंकू, श्री रामचंद्र सिंह और श्री राजेश कच्छप मौजूद थे ।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More