
जमशेदपुर।
काॅग्रेस मे जल्द ही प्रदेश स्तर पर संगठन मे बदलाव होगा इस बात की जानकारी राज्यसभा सासंद प्रदीप बालमुचू ने पत्रकार सम्मेलन में जमशेदपुर के कैनेलाईट होटल में दी।उन्होने कहा कि केन्द्रीय नेतृत्व झारखंड को मजबूत करने के लिए इस प्रकार का निर्णयजल्द ही घोषणा होगी।हालाकि उन्होने साफ तौर पर कहा कि इस बार वे दौर मे शामील नही है।इसके अलावे वैसे झारखंड के कई बड़े नेता इस दौर मे है उन्होने इसके लाबिग तेज कर दी।उन्होने कहा कि लोगो की भावना देखते हुए ट्राईबल को ही जिम्मेदारी देनी चाहिए।उन्होने वर्तमान अध्यक्ष के कार्यकाल को असफल बताया। उन्होने कहा कि वर्तमान प्रदेश अध्यक्ष सुखदेव भगत की सरकार के प्रति विपक्ष का रौल भी ठीक से अदा नही कर पाए। वे विधानसभा से लेकर सड़क तक कोई भी बात नही रखी।उन्होने पार्टी प्रदेश मे विवाद लेकर काफी कमजोर हो गई।