देवघर -आपसी समन्वय के साथ भव्य रूप से समारोह की तैयारियों को करें पूर्णः उपायुक्त…..

81
AD POST

देवघऱ।  उपायुक्त श्रीमती नैन्सी सहाय की अध्यक्षता में गणतंत्र दिवस समारोह (26 जनवरी, 2020) के हर्षोल्लास एवं गरिमामयी रूप से मनाने हेतु बैठक का आयोजन समाहरणालय सभागार में किया गया। इस दौरान उपायुक्त ने समारोह की तैयारियों को लेकर विभिन्न विभागों को भिन्न-भिन्न दायित्व सौंपे। मुख्य समारोह का आयोजन के0के0एन0 स्टेडियम में प्रातः 09ः00 बजे से आयोजन करने का निर्णय लिया गया। इस अवसर पर सरकारी एवं गैरसरकारी विद्यालयों के बच्चों द्वारा प्रभात फेरी निकाली जायेगी। इसकी सम्पूर्ण तैयारी की जिम्मेवारी जिला शिक्षा अधीक्षक को सौंपी गई है। कार्यक्रम अनुशासित एवं गरिमामयी हो इसके लिए पूर्वाभ्यास दिनांक-20 जनवरी से 23 जनवरी के बीच स्थानीय स्टेडियम में प्रातः 09ः00 बजे से आयोजित किये जायेंगे एवं पैरेड के पूर्वाभ्यास को 24 जनवरी को अंतिम रूप दिया जायेगा। इसमें विभिन्न विद्यालय के बच्चे पैरेड पूर्वाभ्यास में भाग लेंगे। पूर्वाभ्यास की मुख्य जिम्मेवारी सार्जेंट मेजर देवघर को सौंपी गयी है।
उपायुक्त ने विभिन्न कार्यालयों में फहराई जाने वाली झण्डों को नियमानुसार फहराए जाने की व्यवस्था सुनिश्चित करने का आदेश संबंधित अधिकारियों को दिया। उन्हांेने कहा कि होने वाली तैयारियों में किसी भी तरह की त्रूटि न रहे इसे सुनिश्चित करें। इसके अलावे सम्पूर्ण कार्यक्रम के प्रचार-प्रसार की जिम्मेवारी सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग, देवघर को सौंपा गयी। साथ हीं संध्या पहर में आयोजित होने वाली सांस्कृतिक कार्यक्रमों को समन्व्य स्थापित करते हुए करने हेतु निदेशित किया गया। इस अवसर पर विभिन्न विभागों द्वारा निकाली जाने वाली झाँकियों को लेकर उपायुक्त श्रीमती नैन्सी सहाय ने अधिकारियों को निदेशित किया कि झाँकियों की विषय वस्तु ज्ञानवर्द्धक, पर्यावरण एवं राष्ट्रीयता से ओत-प्रोत हों। इस बात का विशेष ध्यान रखें। झाँकियां स्वास्थ्य विभाग, शिक्षा विभाग, पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल, जिला जनसम्पर्क विभाग, वन विभाग, नगर निगम, जे०एस०एल०पी०एस०, से संबंधित होगी।
उपायुक्त ने कहा कि इस राष्ट्रीय पर्व को अत्यंत हीं हर्षोल्लास एवं अनुशासित होकर मनायें। झण्डोत्तलन के मुख्य समारोह में अधिक से अधिक लोग भाग लें, इसे सुनिश्चित करें। उन्होंने विभिन्न विभागों को बेहतर समन्वय स्थापित कर कार्य करने का निदेश दिया, ताकि किसी स्तर से त्रूटि न रहे।
इसके अलावा उपायुक्त श्रीमती नैन्सी सहाय ने जानकारी दी कि गत वर्ष में शिक्षा, खेल-कूद, गीत-संगीत आदि के माध्यम से जिले का नाम रौशन करने वालो को जिला स्तर पर गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर उन्हें सम्मानित किया जाएगा।
बैठक में उपरोक्त के अलावे उपविकस आयुक्त श्री शैलेन्द्र कुमार लाल, अनुमंडल पदाधिकारी श्री विशाल सागर, जिला आपूर्ति पदाधिकारी श्री विशाल दीप खलखो, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी श्री विकास चंद्र श्रीवास्तव, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी श्री रवि कुमार, जिला शिक्षा अधीक्षक वीणा कुमारी, कार्यपालक दण्डाधिकारी सुश्री मीनाक्षी भगत एवं संबंधित अधिकारी आदि उपस्थित थे।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More