जमशेदपुर। मुख्यमंत्री रघुवर दास ने आज परिसदन में जमशेदपुर वासियों को बेहतर पेयजल एवं विद्युत व्यवस्था उपलब्ध कराने को लेकर जिले उपायुक्त रवि शंकर शुक्ला एवं जूस्कों के प्रबंध निदेशक तरूण डागा एवं विशेष पदाधिकारी जमशेदपुर अक्षेस के साथ बैठक की। माननीय मुख्यमंत्री ने जूस्कों के प्रतिनिधियेां को जनता की पेयजल एवं विद्युत व्यवस्था से संबंधित समस्या के प्रति संवेदनशील हो कार्य करने को कहा। उन्होंने मोहरदा जलापूर्ति योजना अंतर्गत बिरसानगर,बागुनहातु,बागुननगर,बारीडीह बस्ती मंे कैंप लगाकर 15 दिनों के अंदर पानी का कनेक्शन देने का निर्देश संबंधित पदाधिकारियांे को दिए। जमशेदपुर में बिजली की व्यवस्था को दुरूस्त करने के उद्वेश्य से माननीय मुख्यमंत्री रघुवर दास ने आज जूस्को के पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि वे जेवीएनएल के पदाधिकारियेा के साथ बैठक कर एक प्रपोजल तैयार कर जल्द से जल्द सरकार को उपलब्ध कराएं। चार पावर सब स्टेशन का हस्तांतरण किया जाना है। जिसमे उलीयान,बिरसानगर,सिदगोड़ा,छोटा गोविन्दपुर पावर सब स्टेशन शामिल है। जिससे जमशेदपुर के आसपास क्षेत्रों में बिजली के वितरण का कार्य जुस्को को हस्तांतरित किया जा सके। इस संबंध मंे जल्द ही रांची मे बैठक आहूत करने की बात माननीय मुख्यमंत्री रघुबर दास ने कही। गौरतलब है कि वर्तमान में जेवीएनएल एजेंसी द्वारा जमशेदपुर के आसपास के क्षेत्रों में बिजली वितरण का कार्य किया जा रहा है।
