Indian Railways Irctc : डीजल से चलने वाली ट्रेनों के टिकट पर नहीं लगेगा अतिरिक्त शुल्क, रेलवे ने किया खारिज
रेल समाचार
भारतीय रेलवे(Indian Railways ) ने साफ कर दिया है कि डीजल इंजन( Diesel engines)से चलने वाली भी किसी यात्री गाड़ियों का किराया मे अतिरिक्त कोई शुल्क लिया जाएगा। इसको लेकर रेलवे मंत्रालय (Ministry of Railways, Government of India) ने PIB के माध्यम से स्पष्टीकरण जारी कर दिया गया है। पी आई बी ने 14 अप्रैल(गुरुवार) को इसके लिए स्पष्टीकरण जारी किया हैं।जिसमे कहा गया है कि मीडिया का एक वर्ग सवाल कर रहा है कि क्या भारतीय रेलवे उन ट्रेनों पर अधिभार (सरचार्ज) लगाने जा रही है, जो डीजल से चलाई जा रही हैं। सभी संबंधित लोगों के मार्गदर्शन के लिए सूचित किया जाता है कि भारतीय रेलवे की ऐसी कोई योजना नहीं है। अनुमान निराधार हैं।
मालूम हो कि पेट्रोल और डीजल के दामों में हो रहे वृद्धि को देखते हुए मीडिया( बिहार झारखंड न्यूज नेटवर्क(WWW.BIHARJHARKHANDNEWSNETWORK.COM में नहीं) में इस बात की जोरदार चर्चा थी कि रेलवे अब डीजल इंजन (Diesel engines)से चलने वाले ट्रेनों मे अतिरिक्त शुल्क लेगा। इसी को लेकर रेलवे मंत्रालय (Ministry of Railways, Government of India) ने अपना बयान जारी किया हैं।
Clarification about Levy of surcharge on trains run on diesel traction.https://t.co/HJF1ptGusy pic.twitter.com/Q5qg1PjiF7
— Ministry of Railways (@RailMinIndia) April 14, 2022
Comments are closed.