चक्रधरपुर।
भारी तेज बारिश के बाद संजय नदी में अचानक पानी बढ़ने से चक्रधरपुर इलाके में रविवार को बाढ़ के हालात उत्पन्न हो गया। काफी लोग बाढ़ के पानी में फँस गए। जिला प्रशासन के माँग पर श्री विजय सिन्हा, कमान्डेंट के निर्देश पर 9वी वाहिनी एनडीआरएफ की राँची में तैनात एक टीम इंस्पेक्टर सरोज कुमार के नेतृत्व में रविवार को दोपहर चक्रधरपुर पहुँचकर बाढ़-बचाव ऑपेरशन में जुट गई। एनडीआरएफ के बचावकर्मियों ने अपनी उत्कृष्ट व्यावसायिक निपुडता का मिशाल पेश करते हुए पश्चिमी सिंहभूम जिला प्रशासन के साथ मिलकर बाढ़ में फँसे 59 लोगों को सकुशल सुरक्षित स्थानों तक पहुँचाया।
Comments are closed.