चक्रधरपूर – पुलिस पदाधिकारी के रूप में 35 वर्ष सेवा देने के बाद रिटायर्ड हुए डीएसपी सकलदेव राम

100
AD POST

चक्रधरपुर ।
डीएसपी सकलदेव पुलिस पदाधिकारी के रूप में 35 वर्ष नोकरी करने के बाद 28 फरवरी 2019 को रिटायर्ड किये।डीएसपी सकल देव राम इसके पहले पुलिस इंस्पेक्टर के रूप में चक्रधरपुर थाना में अपना शानदार सेवा दे चुके थे इसके बाद पुनः डीएसपी के रूप में योगदान दिए ।
चक्रधरपुर में वे वर्ष 2009 में थाना प्रभारी के रूप में योगदान दिए थे। उसके बाद वर्ष 2014 में यहां से उनका तबादला हुआ। वे अपराध अनुसधान विभाग में भी रहे। डीएसपी में प्रोमोशन होने के बाद में वर्ष 2017 मेंचक्रधरपुर में योगदान दिएचक्रधरपुर में अनुमण्डल अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के रूप में उनका कई महत्वपूर्ण कार्य किये ।मां केरा की मूर्ति की चोरी की घटना का पर्दाफाश एवं मां की प्रतिमा को मां के भक्तों के समक्ष लाये।इसके अलावे नक्सली महाराज प्रमाणिक के दस्ते के साथमुठभेड के दौरान कई हथियार बरामद किए गए। बाजी उर्फ टकला सामाड के दस्ते के साथ भी उनका मुठभेड़ हुआ एवं कई हथियार बरामद किए इसी तरह खूंटी बलात्कार कांड के बाजी उर्फ टकला को भी अभियान एसपी मनीष रमन के साथ मिलकर गिरफ्तारी किए इसके अलावा रांची से अपहृत किए गए तीन बच्चों को बरामदगी की गई इसके अलावा भी अपराध पर अंकुश लगाने के लिए कई कार्य किए उन्होंने कहा कि इस प्रकार अनेकों कार्य आम जनता के सहयोग से हो पाया है उन्होंने यह भी कहा कि उन्हें कार्य करने के दौरान जिले के डीसी अरवा राजकमल एसपी ,एसडीओ एवम विभिन्न
थाना के प्रभारी व पुलिस बल का भी हमेशा ही सराहनीय योगदान रहा क्षेत्र की जनता का भी अपार समर्थन रहा जिसके कारण ही वह बड़ी सेबड़ी कार्रवाई कर पाए उन्होंने अपने संदेश में कहा कि नक्सलियों के लिए सरकार की ओर से लगातार कार्रवाई जारी है इसीलिए नक्सलियों को मुख्यधारा में लौटना चाहिए एवं मुख्यधारा में लौट कर समाज के विकास में वे भागीदारी निभाएं।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More