जमशेदपुऱ।
छोटा गोविंदपुर के एक मोबाइल दुकान में हुई चोरी की घटना का पर्दाफाश करते हुए पुलिस ने चार युवकों को धर-दबोचा है. इन युवकों ने स्वीकार किया कि वे नशे की लत को पूरा करने के लिए चोरी की घटनाओं को अंजाम देते थे.
छोटा गोविदंपुर के एक मोबाइल दुकान में बीते 6 अप्रैल की रात चोरी हुई थी. अपराधियों ने दुकान का शटर काटकर दुकान से मोबाइल और ईयरफोन की चोरी कर ली थी. घटना के खुलासे को लेकर सिटी डीएसपी अनुदीप सिंह के नेतृत्व में पुलिस की एक स्पेशल टीम का गठन किया गया था. इस टीम ने चोरी की इस घटना का खुलासा करते हुए चार युवकों को गिरफ्तार किया है. इसमें बागबेड़ा के रामनगर का रहनेवाला गणेश साहू के अलावा वहीं का रतन कालिंदी और रवि तामसोय है. इसके अलावा पुलिस ने गिरोह के एक अन्य सदस्य मो. साहिल खान को भी गिरफ्तार किया है. वह पश्चिम बंगाल के पुरुलिया का रहनेवाला है. गिरफ्तार युवक डेंड्राइट, गांजा जैसे नशे की लत के शिकार हैं. उन्होंने पुलिस के समक्ष स्वीकार किया कि नशे की इसी लत को पूरा करने के लिए वे चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया करते थे. इसी बीच छोटागोविंदपुर के मोबाइल दुकान में भी चोरी की घटना को गिरोह के सदस्यों ने अंजाम दिया. इस गिरोह का सरगना बागबेड़ा रामनगर का रहनेवाला गणेश साहू है. वह पहले भी चोरी के मामले में जेल जा चुका है. यह जानकारी सिटी एसपी प्रभात कुमार ने एक प्रेस वार्ता में दी. उन्होंने बताया कि गिरोह में अन्य दो-तीन युवक भी शामिल हैं, जिन्हें पुलिस जल्द ही गिरफ्तार कर लेगी. वहीं, गिरफ्तार युवकों के पास से पुलिस ने छह पीस चोरी का मोबाइल फोन और करीब तीन हजार रुपये बरामद किए हैं. ये रुपये चोरी कर बेचे गए मोबाइल से गिरोह के सदस्यों को मिला था. आगे पुलिस मामले की तहकीकात कर रही है.
Comments are closed.