संतोष वर्मा
चाईबासा।पुलिस संस्मरण दिवस के अवसर पर चाईबासा पूलिस नें जिला में शहीदों को दी गई श्रद्धांजली। झारखण्ड राज्य अन्तर्गत चाईबासा जिला में बुधवार को पुलिस द्वारा पुलिस संस्मरण दिवस पर रांरगरण दिवस मनाया गया।इस मौके पर संस्मरण दिवस पर चाईबासा पुलिस लाईन प्रागंण में शहीद हुए वीर सपुतों के पत्नी को सम्मानित भी की गई। जिसमें कोल्हान रेंज के पुलिस उप महानिरीक्षक राजिव रंजन सिंह,सिंहभूम, पुलिस उप महानिरीक्षक सीआरपीएफ, पुलिस अधीक्षक अजय लिण्डा, समादेष्ट -174 बटालियन,सी आरपीएफ पुलिस उपाधीक्षक ( मु ० ) , चाईबासा , अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी अमर कुमार पाण्डेय,चक्रधरपुर अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी , सदर , परिचारी प्रवर , पुलिस केन्द्र , चाईबासा , थाना प्रभारी सदर थाना / मुफ्फसिल थाना एवं परिवरी तथा अन्य पुलिस पदाधिकारी / कर्मियों में पुलिस केन्द्र चाईबासा में उपस्थित होकर शहीद वीर सपूतों के सम्मान में आयोजित परेड में शामिल होते हुए शहीद स्मारक पर पुष्पांजलि अर्पित किये । साथ ही झारखण्ड राज्य के अन्तर्गत चाईबासा जिला के शहीद पुलिस पदाधिकारी / कर्मीयों के परिजनों को आमंत्रित कर उन्हे सम्मानित भी किया गया।
इन्हें दी गई श्रद्वांजली
01. शहीद विजय सिंह विरूवा 02. शहीद श्याम चरण दोंगो
03. शहीद गोनो अंगरिया
04. शहीद दामू तियू
05. शहीद सालुका हाईबुरू
06. शहीद लाल सिंह हाईबुरू 07. शहीद रणविजय कुमार यादव
08. शहीद लखीन्द्र मुण्डा
Comments are closed.