चेन्नई-स्पेस किड्स का “आई फॉर इंडिया” कार्यक्रम

119
AD POST

चेन्नई,18 फरवरी
स्कूल ,कॉलेज के छात्रों के बीच विज्ञानं, तकनीक ,कला और संस्कृति के क्षेत्र में कार्यरत चेन्नई स्थित स्पेस किड्स इंडिया ने “आई फॉर इंडिया” नामक  प्रतियोगिता की शुरुआत की है.देश भर से लगभग ४०० छात्रों के बीच अपनी प्रतिभा दर्शाने की प्रतियोगिता में से ४० छात्रों को चयनित  कर चेन्नई में पुरस्क़ृत और सम्मानित किया गया.
स्पेस किड्स की निदेशिका डॉ. श्रीमथी केशन ने बताया कि इस प्रतियोगिता से छात्रों के भीतर छुपी प्रतिभा को निखारने का अवसर प्राप्त होता है और उनकी बहुमुखी क्रिएटिव सोच से देश को आने वाले समय में लाभ होगा.
श्रीकांथन,नीरज और डॉ.जेवियर की प्रोजेक्ट जज टीम ने आंध्र प्रदेश के छात्र कुरुवा श्रीरामलु के  मोबाइल आधारित कृषि भूमि,पानी,,उर्वरा नियंत्रक प्रणाली को सर्वश्रेष्ठ प्रोजेक्ट बताया..
छात्रों को पुरस्कृत करते हुए नासा के प्रशिक्षक डॉ.केन जोहनस्टोन ने कहा कि भारत के युवाओं में काफी प्रतिभा है,जरुरत है समय रहते उन्हें पहचांनने की,ताकि समाज विकास में वे अपना योगदान दे सकें.पुरस्कार समारोह को इंटरनॅशनल मार्स रिसर्च स्टेशन ,ऑस्ट्रेलिया के संस्थापक शॉन मोस,नीदरलैंड के एस्ट्रोनॉट कार्तिक  कुमार  ,स्पेस वैज्ञानिक डॉ.जयकुमार वेंकटेसन  और मास्को एविएशन की डायरेक्टर ओल्गा पोगोसिएन ने भी संबोधित  किया.

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More