चतरा -सड़क दुर्घटना में एक कि मौत ,नई स्विपट कार पेड़ से टकराई

0 283
AD POST

चतरा:-
मंगलवार की सुबह हुए दर्दनाक सड़क हादसे में कार सवार युवक की दर्दनाक मौत हो गई। घटना सदर थाना क्षेत्र के चतरा इटखोरी मुख्य मार्ग पर स्थित ऊंटा इलाके की है। जानकारी के अनुसार हजारीबाग जिला के चौपारण थाना क्षेत्र के बरहमोरिया गांव निवासी अरुण देव गुरु अपनी नई स्विफ्ट डिजायर कार से चौपारण से चतरा की ओर आ रहे थे इसी दौरान उनकी गाड़ी के चालक में मवेशी को बचाने के चक्कर में वाहन का संतुलन खो दिया जिसके बाद गाड़ी विशाल पेड़ से जा टकराई गाड़ी का स्पीड अधिक होने के कारण पेड़ से टकराने के बाद गाड़ी पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए जिससे वाहन में अगले सीट पर बैठे वाहन चालक मालिक की दर्दनाक मौत हो गई वहीं वाहन एयरबैग खुलने के साथ चालक बच गए। उन्हें हल्की चोट से घायल हो गया हालांकि स्थानीय लोग घटना का कारण कोहरा हुआ बारिश को बता रहे हैं।घायलो को ग्रामीणों के सहयोग से उपचार के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया इधर घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची सदर थाना इस आई अंकित कुमार झा ने दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुचीं। पुलिस ने वाहन को अपने कब्जे में ले लिया है।

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More

00:32