East Central Railway:पटना-मुंबई सुपरफास्ट एक्सप्रेस तथा पटना-आनंद विहार स्पेशल के कोच संयोजन में बदलाव

रेल खबर
पटना और सीएसएमटी, मुंबई के बीच परिचालित की जाने वाली गाड़ी सं. 22359/22360 पटना-सीएसएमटी-पटना सुपरफास्ट एक्सप्रेस तथा पटना और आनंद विहार के बीच परिचालित की जाने वाली गाड़ी सं. 03255/03256 पटना-आनंद विहार-पटना स्पेशल के कोच संयोजन में बदलाव किया जा रहा है । अब इन दोनों ट्रेनों के वर्तमान कोच संयोजन में एक साधारण श्रेणी का कोच जोड़ा जा रहा है जिसके उपरांत कुल कोचों की संख्या 21 से बढ़कर 22 हो जाएगी ।
गाड़ी सं. 22359/22360 पटना-सीएसएमटी-पटना सुपरफास्ट एक्सप्रेस के कोच संयोजन में बदलाव पटना से 26 मार्च, 2025 से तथा सीएसएमटी, मुंबई से 28 मार्च, 2025 से प्रभावी होगा । इसी तरह गाड़ी सं. 03255/03256 पटना-आनंद विहार-पटना स्पेशल के कोच संयोजन में बदलाव पटना से 30 मार्च, 2025 से तथा आनंद विहार से 31 मार्च, 2025 से प्रभावी होगा ।

दुर्ग एवं हटिया के मध्य द्वि-साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन के परिचालन में विस्तार ।
रेल यात्रियो की सुविधाओ को ध्यान में रखते हुये रेल प्रशासन के द्वारा दुर्ग -हटिया-दुर्ग के मध्य चल रही स्पेशल ट्रेन के परिचालन में विस्तार किया गया है । य ह गाड़ी 08185 / 08186 हटिया-दुर्ग-हटिया द्वि-साप्ताहिक स्पेशल की सुविधा दिनांक 28 मार्च, 2025 तक चल रही है, जिसके परिचालन में 26 फेरो का विस्तार दिनांक 27 जून, 2025 तक किया गया है ।
08185 हटिया-दुर्ग द्वि-साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन का परिचालन दिनांक 1 अप्रैल से 26 जून, 2025 तक विस्तार किया गया है । इसी प्रकार विपरीत दिशा में भी 08186 दुर्ग-हटिया द्वि-साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन का परिचालन दिनांक 02 अप्रैल से 27 जून, 2025 तक विस्तार किया गया है ।