Chandil Road Accident :NH-33 पर पिकअप वैन अनियंत्रित होकर पलटी, चार की मौत,7 घायल
जमशेदपुर।
गुरुवार की सुबह टाटा –रांची(NH-33) सड़क पर भीषण सड़क हादसा हुआ हैं। चाण्डिल थाना क्षेत्र के चिलगु के पास एक मिनी ट्रक अनियंत्रित होकर पलट जाने से तीन लोगो की मौत मौके पर हो गई। वही घायलों को इलाज के लिए जमशेदपुर के एम जी एम अस्पताल में भर्ती कराया गया हैं। उधर एम जी एम अस्पताल में इलाज के दौरान एक और युवक की मौत हो गई है। इस तरह मृतक की संख्या बढ़कर चार हो गई हैं।
बताया जाता है कि मिनी ट्रक में सवार लोग शादी समारोह में शामिल हो कर वापस घर लौट रहे थे। कि अचानक मिनी ट्रक डिवाइडर से टकराने के बाद अनियत्रित हो कर पलट गया।वहीं घटना की सूचना मिलते ही चांडिल थाना प्रभारी दल बल के साथ मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों के सहयोग से रेस्क्यू ऑपरेशन में किया। आशंका लगाई जा रही है कि मिनी ट्रक के चालक को अचानक आई झपकी के कारण यह हादसा हुआ होगा।
जानकारी अनुसार सभी लोग चौका थाना क्षेत्र के उरमाल और ईचागढ़ थाना क्षेत्र के दारुदा के रहने वाले थे। घायलों में सोनू सिंह, लव सिंह मुंडा , शिबू मछुआ, बुद्धेश्वर मुंडा, और अजय महतो सहित अन्य लोग शामिल हैं।
Comments are closed.