जमशेदपुर।
शनिवार की सूबह चांडिल स्टेशन के समीप हुए दो मालगाड़ियो की टक्कर के कारण चांडिल—सनसोल और चांडिल – मूरी रेल मार्ग पर ट्रेनों का परिचालन बूरी तरह प्रभावित हुआ है। इस कारण रेलवे ने इस मार्ग होकर चलने वाली वंदेभारत सहित कई प्रमूख ट्रेनो को रद्द कर दिया है। वही कई ट्रेनो के मार्ग भी बदल दिए गए है।

READ MORE :JHARKHAND RAIL HADSA :चांडिल के पास दो मालगाड़ियों की टक्कर से ट्रैक क्षतिग्रस्त, कई ट्रेनें रद्द
प्रभावित होने वाली ट्रेन
8 अगस्त को सालाघाट से प्रस्थान करने वाली ट्रेन संख्या 15630 सालाघाट –तामंबरम एक्सप्रेस का मार्ग बदल दिया गया है।यह ट्रेन आद्रा- हिजली – मिदनापूर-खड़गपुर के रास्ते जाएगी।
9 अगस्त को बक्सर से टाटा के लिए प्रस्थान की ट्रेन संख्या 18184 को आसनसोल मे रद्द कर दिया जाएगा।
9 अगस्त को दुर्ग से प्रस्थान करने वाली ट्रेन संख्या 13288 दुर्ग – आरा दक्षिण बिहार एक्सप्रेस राउलकेला- हटिया- रांची- बोकारो स्टील सिटी – भोजूडीह के रास्ते गंतव्य को जाएगी।
9 अगस्त को पटना से प्रस्थान करने वाली ट्रेन संख्या 20894 पटना – टाटा वंदे भारत एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
9 अगस्त को भूवनेश्वर –आनंन्द विहार एक्सप्रेस का मार्ग बदल दिया गया , यह ट्रेन राउलकेला – हटिया – मूरी के रास्ते जाएगी
9 अगस्त को टाटा से प्रस्थान करने वाली ट्रेन संख्या 18181 टाटा – कटिहार एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
11 अगस्तो का कटिहार से प्रस्थान करने वाली ट्रेन संख्या 28182 कटिहार—ाटा एक्सप्रेस रद्द रहेगी
8 अगस्त को अमृतसर से चली ट्रेन संख्या 18104 अमृतसर –टाटा जालियानावाला बाग एक्सप्रेस गोमो –आद्रा-मिदनापूर-खड़गपुर के रास्ते टाटा आएगी।
9 अगस्त को पूरी से प्रस्थान करने वाली ट्रेन संख्या 18427 पुरी –आनन्द बिहार एक्सप्रेस सिनी -टाटा-खड़गपुर –मिदनापूर-आद्रा- गोमो के रास्ते गंतव्य को जाएगी।
8 अगस्तो को पूरी से चली ट्रेन संख्या 12802 नई दिल्ली –पुरी पुरुषोत्तम एक्सप्रेस गोमो – आद्रा- मिदनापूर-हिजली के रास्ते गंतव्य को जाएगी।
READ MORE :JHARKHAND RAIL HADSA :चांडिल के पास दो मालगाड़ियों की टक्कर से ट्रैक क्षतिग्रस्त, कई ट्रेनें रद्द
रेलवे द्वारा जारी अपडेट के अनुसार—
1. 8 अगस्त को आंनन्द विहार से प्रस्थान करने वाली ट्रेन संख्या 12820 आनन्दं बिहार- भूवनेश्वर एक्सप्रेस विरामडीह में 03:03 बजे से रोककर नीमडीह- आद्रा – मिदनापूर के रास्ते जाएगी
2. 8 अगस्त को हावड़ा से प्रस्थान करने वाली ट्रेन संख्या 18615 हावड़ा –हटिया ) एक्सप्रेस चांडिल के पास् रोकी गई है।
3. 8 अगस्तो को ट्रेन संख्या 12152 शालीमार –लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस आद्रा- भोजूडीह- बोकारो स्टील सिटी- मूरी- रांची-हटिया –राउलकेला के रास्ते जाएगी।
4. 8 अगस्तो को कटिहार से चली ट्रेन संख्या 28182 कटिहार –टाटा एक्सप्रेस जयचंडी
5. 12151 (LTT-SHM) एक्सप्रेस (07.08.2025) CKP-TATA-KGP के रास्ते डायवर्ट।
6. 68035 (TATA-HTE) मेमू (09.08.2025) रद्द।
7. 12801 (PURI-NDLS) एक्सप्रेस (08.08.2025) HEJ-MDN-ADRA-BJE-KNF-GMO के रास्ते डायवर्ट।
8. 18116/18115 (CKP-GMO-CKP) मेमू (09.08.2025) रद्द।
9. 68023/68024 (JGM-PRR-JGM) मेमू (09.08.2025) रद्द।
10. 20893 (TATA-PNBE) वंदे भारत एक्सप्रेस (09.08.2025) रद्द।
11. 18183 (TATA-BXR) एक्सप्रेस (09.08.2025) रद्द।
12. 68055/68056 (ASN-TATA-ASN) मेमू (09.08.2025) ADRA से शॉर्ट-टर्मिनेट एवं शॉर्ट-ओरिजिनेट, ADRA-TATA-ADRA सेवा रद्द।
13. 18011 (HWH-CKP) एक्सप्रेस (08.08.2025) ADRA पर समाप्त, 18012 (CKP-HWH) (09.08.2025) ADRA से शुरू।
14. 13301/13302 (DHN-TATA-DHN) एक्सप्रेस (09.08.2025) रद्द।
15. 13288 (ARA-DURG) एक्सप्रेस (08.08.2025) JOC-BJE-CHAS-BKSC-MURI-HTE-ROU के रास्ते डायवर्ट।
16. 22892 (RNC-HWH) एक्सप्रेस (09.08.2025) KSX-BKSC-CRP-MHQ-BJE-ADRA-KGP के रास्ते डायवर्ट।
17. 68086 (BRKA-TATA) मेमू (09.08.2025) रद्द।
18. 22843 (BSP-PNBE) एक्सप्रेस (08.08.2025) MXW (CKP डिविजन) से डायवर्ट।
19. 20898 (RNC-HWH) वंदे भारत एक्सप्रेस (09.08.2025) रद्द।
20. 12876 (ANVT-PURI) एक्सप्रेस (08.08.2025) GMO-KNF-BJE-ADRA-MDN-HIJ के रास्ते डायवर्ट।