
चांडिल स्थित नारायण आईटीआई परिसर में रविवार को नारायण ट्रस्ट की ओर से ‘एक राष्ट्र, एक चुनाव’ विषय पर एक भव्य संगोष्ठी का आयोजन किया गया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में शिक्षकों, छात्रों, समाजसेवियों और गणमान्य अतिथियों की उपस्थिति रही। कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्था के चेयरमैन डॉ. जटाशंकर पांडे ने की, जबकि मंच संचालन प्रो. सुदिष्ठ कुमार ने किया और धन्यवाद ज्ञापन देवाशीष राय ने प्रस्तुत किया।


संगोष्ठी की शुरुआत देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के ‘मन की बात’ कार्यक्रम के सामूहिक श्रवण से हुई, जिसमें सभी छात्रों एवं अतिथियों ने हिस्सा लिया। यह पहल युवाओं को राष्ट्रीय विचारों से जोड़ने के उद्देश्य से की गई थी।
Jamshedpur News: गुड़रा नदी का जलस्तर बढ़ा, लव कुश विद्यालय में फंसे 162 बच्चों का रेस्क्यू
राज्यसभा सांसद डॉ. प्रदीप वर्मा का संबोधन
कार्यक्रम के मुख्य वक्ता राज्यसभा सांसद और भाजपा झारखंड प्रदेश महामंत्री डॉ. प्रदीप वर्मा ने ‘एक राष्ट्र, एक चुनाव’ विषय पर तथ्यपूर्ण और विचारोत्तेजक वक्तव्य दिया। उन्होंने बताया कि भारत में पहले लोकसभा और विधानसभा चुनाव एकसाथ होते थे, जिससे लोकतांत्रिक व्यवस्था में स्थिरता बनी रहती थी।
उन्होंने बार-बार होने वाले चुनावों के कारण विकास में बाधा, प्रशासनिक संसाधनों पर बढ़ते दबाव और छात्रों की पढ़ाई पर पड़ने वाले असर पर चिंता जताई। झारखंड का उदाहरण देते हुए डॉ. वर्मा ने बताया कि वर्ष 2024 में अलग-अलग चुनावी महीनों के चलते विकास कार्यों में ठहराव आया, जिससे जनता को असुविधा हुई।
उन्होंने जोर देकर कहा कि एक साथ चुनाव कराने से नीति निर्माण की निरंतरता, तेज़ विकास और प्रशासनिक कुशलता सुनिश्चित की जा सकेगी।
CHANDIL NEWS: श्यामा प्रसाद मुखर्जी की पुण्यतिथि पर नारायण प्राइवेट आईटीआई में श्रद्धांजलि सभा आयोजित
छात्र संवाद और वृक्षारोपण
संगोष्ठी के बाद डॉ. वर्मा ने नारायण आईटीआई के छात्रों से सीधा संवाद किया और उनके करियर, स्किल डेवलपमेंट तथा सरकारी योजनाओं से संबंधित प्रश्नों का उत्तर दिया। उन्होंने युवाओं से सरकारी योजनाओं का लाभ उठाने की अपील की।
कार्यक्रम के अंत में डॉ. वर्मा ने परिसर में वृक्षारोपण किया और पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। उन्होंने सभी उपस्थित लोगों से स्वच्छ एवं हरित भारत की दिशा में योगदान देने का आह्वान किया।
CHANDIL NEWS :नारायण प्राइवेट आई टी आई लुपुंगडीह चांडिल में भगवान बुद्ध की जयंती मनाई गई
विशिष्ट अतिथियों की उपस्थिति
इस कार्यक्रम में सोनारी भारत सेवाश्रम संघ के सचिव श्रीधर महाराज, सांसद प्रतिनिधि संजीव कुमार, ट्रस्टी इंदु देवी, भाजपा नेता मधु गोराई, अनिता पारित समेत कई सामाजिक कार्यकर्ता एवं स्थानीय पदाधिकारी मंचासीन रहे।
भाजपा के कई मंडल अध्यक्ष, युवा मोर्चा पदाधिकारी, टाटा स्टील अधिकारी और नारायण आईटीआई के प्राध्यापकगण सहित सैकड़ों की संख्या में लोग उपस्थित रहे।