चांडिल :- आज नारायण आईटीआई लुपुंगडीह चांडिल में विश्वकर्मा पूजा एवं यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का जन्म दिन डॉ जटाशंकर पांडे जी के नेतृत्व में धूमधाम से मनाया गया,
इस अवसर पर संस्थान के संस्थापक डॉ जटाशंकर पांडे जी ने कहा कि अपने नारायण आईटीआई के सभी शिक्षक एवं छात्र-छात्रायो द्वारा बड़ी धूमधाम से विश्वकर्मा पूजा मनाई गई और यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के जन्म दिन क़ो भी केक काटकर मनाया गया,
श्री पांडे जी ने कहा कि नरेंद्र भाई मोदी का जन्म दिन 17 सितंबर 1950 हुआ वे राष्ट्रीय स्वयंसेवक के स्वंसेवक रहे है प्रचारक रहे है भारतीय जनता पार्टी के संगठन मंत्री रहे है राष्ट्रीय महा सहसचिव रहे है 2001 से 2014 तक लगातार गुजरात जैसे प्रान्त के मुख्यमंत्री रहे है ।
READ MORE :JAMSHEDPUR NEWS : नारायण आईटीआई लुपुंगडीह चांडिल में स्वामी विवेकानंद की जयंती मनाई गई
2014 में भारत लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी ने पूर्ण बहुमत के साथ सरकार बनायीं और श्री नरेन्द्र भाई मोदी श्री अटल बिहारी बाजपेई के बाद दूसरे गैर कांग्रेसी प्रधानमंत्री बने भारत के इतिहास में भारत का लगातार तीसरी बार गैर कांगेसी प्रधानमंत्री बनने वालो में पहला नाम नरेंद्र भाई मोदी जी का नाम स्वर्णअक्षरों में लिखा जायेगा उनके व्यक्तित्व का पूरा विश्व कायल हैं पूरे विश्व में उसका नाम है सम्मान है कई एक देशों का सर्वोच्च सम्मान उनको मिला है और आज पूरे देश में 17 सितंबर से लेकर के 2 अक्टूबर गांधी जी तथा शास्त्री जी के जन्म दिन तक पूरे देश सेवा पखवाड़ा रूप मनाया जायेगा।
हमारे संस्थान के लोगों ने आज प्रण लिया हैं हम लोग इस पखवाड़ा के अंतर्गत 100 वृक्ष लगाएंगे अपनी अपनी मां के नाम पर एक पेड़ लगाएंगे ओर 100 पेड़ लगाने के संकल्प के लिए संस्थान के सभी कर्मचारी एवं विद्यार्थी बधाई के पात्र हैं.
जटाशंकर पांडे जी ने यह भी कहा कि आज इन्द्रा एकादशी भी है यह मात्र संजोगही है ये संजोग हमेशा बार बार नहीं आता है ।दूसरा आज कन्या राशि में सूर्य का प्रवेश हो रहा हैं यानि आज कन्या संक्रांति भी है आज 11 वा श्राद्ध भी हैbहम सभी लोग अपने पित्रों को श्रद्धा सुमन अर्पित करते है और आज 17 सितंबर को तारीख अनुसार देखेंगे तो आज मोदी जी का जन्म दिन तो हैं ही देश के कई महापुरुषो का भी जन्मदिन है।आजका दिन कई एक दृष्टिकोण से महत्वपूर्ण है ।
READ MORE :Chandil news :नारायण आईटीआई लुपुंगडीह चांडिल में शिक्षक दिवस और डॉ. राधाकृष्णन जयंती समारोह
इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से मौजूद रहे सुधिष्ट कुमार, एडवोकेट निखिल कुमार,शांति राम महतो, जयदीप पांडे,प्रकाश कुमार महतो,पवन कुमार महतो, कृष्ण पद महतो, संजीत कुमार महतो,अजय मंडल, देवाशीष मंडल, शुभम साहू,भगत लाल तेली , मंटु महतो,सुधीर रूही दास,निमाई मंडल , शिशुमाती दास,एवं समस्त विद्यार्थी मौजूद रहे है ।


