चाईबासा। नोवामुंडी स्थित टाटा स्टील की बॉटम मिल से कन्वेयर बेल्ट सहित लूट की अन्य घटनाओं को अंजाम देने के इरादे से पहुंचे चार युवकों को पुलिस ने धर दबोचा. उनके पास से एक रिवॉल्वर और तीन जिंदा कारतूस बरामद किये गये हैं. नोवामुंडी थाना पुलिस ने 19 जुलाई को चारों को कोर्ट में पेश किया. जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया.
गिरफ्तार अपराधियों में ओडिशा के चंपुआ के अलीनगर का निवासी शेख हुसैन उर्फ हुसैन अहमद, सैफुल्ला उर्फ दौलत, शाकिब हसन व फैज अहमद उर्फ छोटू शामिल है. चारों युवक आई-20 कार (ओडी09यू-9880) से आये थे, जिसे पुलिस ने जब्त कर लिया है.
घटना की जानकारी देते हुए नोवामुंडी थाना प्रभारी अंकिता सिंह ने बताया कि 18 जुलाई की रात करीब 11 बजे पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि लखनसाई रेलवे फाटक के पास हथियार से लैस कुछ युवक किसी घटना को अंजाम देने की फिराक में हैं. उन्होंने बताया कि इस सूचना की जानकारी वरीय पुलिस अधिकारी को देने के बाद एक टीम का गठन कर युवकों की घेराबंदी की गयी. पुलिस को देख युवकों ने कार से भागने की कोशिश की, जवानों की मदद से सभी को पकड़ लिया गया. चारों युवक टाटा स्टील की उक्त मिल में कन्वेयर बेल्ट की लूट व अन्य घटनाओं को अंजाम देने की तैयारी में थे. इस अभियान में थाना प्रभारी, महिला थाना प्रभारी आनंद तिग्गा, पुअनि सुबिंद्र राम, हवलदार कृष्णा सिंह, सिपाही धर्मेंद्र पासवान, फुलचंद महतो, बसंत कुमार मुंडा आदि शामिल थे.

