Chaibasa Police Success:पश्चिम सिंहभूम जिला पुलिस ने अंतरराज्यीय अपराधी गिरोह का किया भांडाफोड़ , 5 अपराधियों को गिरफ्तार कर भेजा जेल

193

चाईबासा।पश्चिम सिंहभूम जिला पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर अंतरराज्यीय अपराधी गिरोह के 5 सदस्यों को गिरफ्तार करने मे सफलता मिली है . उक्त गिरोह झारखंड और ओड़िशा के कई कांडो मे संलिप्ता रही है . पश्चिम सिंहभूम जिले के पुलिस अधीक्षक आशुतोष शेखर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जानकारी दी . उन्होंने बताया कि गुप्त सुचना मिली थी कि ग्राम बड़ा गुईरा के आसपास कुछ अपराधी लूट की घटना का अंजाम देने के उद्देश्य से हथियार के साथ मोटरसाईकिल से घुम रहे हैं . उक्त आसूचना के आलोक में सत्यापन करने हेतु एक विस्तृत रणनीति बनाकर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी , सदर चाईबासा दिलीप खलखो के नेतृत्व में एक छापामारी टीम का गठन किया गया . तत्पश्चात छापामारी दल द्वारा ग्राम- ईचाकुटी के निकट तीन अपराधकर्मियों को मोटरसाईकिल समेत खदेड़कर पकड़ लिया गया . पकड़ाये गये तीनों अभियुक्तों के पास से दो देशी कट्टा , दो जिन्दा राउन्ड तथा एक दाउली ( बड़ा चाकू ) बरामद किया गया । तत्पश्चात पकड़ाये गये तीनो अभियुक्तों की निशानदेही पर झींकपानी थाना क्षेत्र से एक अन्य अपराधकर्मी को एक देशी पिस्टल एवं एक जिन्दा राउन्ड के साथ पकड़ा गया । उपरोक्त सभी ने मिलकर मुफ्फसिल थाना अन्तर्गत पूर्व में हुए ग्राम ईचाकुटी , घाघरी , कोकचो एवं बड़दौर लूट कांड ,सदर थाना के बड़ी बाजार में रेश्मा खातून पर जान लेवा हमला करने , जगन्नाथपुर थाना अन्तर्गत ग्राम काटेपाड़ा मेला में एक हत्या कांड एवं ओड़ीसा में विदेशी शराब दुकान लूट कांड कारित करने की बात स्वीकार किये हैं । इसके अतिरिक्त उपरोक्त गिरफ्तार सभी अभियुक्त पूर्व में भी हत्या , रंगदारी , लूट तथा मारपीट के काण्डों में जेल जा चुके हैं । इस घटना के संबंध में मुफ्फसिल थाना मे आर्म्स एक्ट एवं झींकपानी थाना कांड मे धारा 25 ( 1 – B ) a / 26 आर्म्स एक्ट दर्ज किया गया । ● • गिरफ्तार अपराधकर्मियों का नाम पताः 1. रतनलाल ताँती उम्र करीब 37 वर्ष पिता शिवराम ताँती ग्राम- राईहातु थाना- मुफ्फसिल 2. आनंद पुरती पिता स्व . बेन्जामीन पुरती , ग्राम बड़ा गुईरा तीनो थाना मुफ्फसिल 3. सोमाय सुण्डी उम्र- 42 वर्ष , पिता स्व . मातिये सुण्डी ग्राम लतारसिका थाना- मुफ्फसिल 4. राकेश ठाकुर उर्फ लंगुडू पिता स्व ० राजेन ठाकुर ग्रामनोवामुण्डी लखनसाई थाना नोवामुण्डी वर्तमान में संकोसाई किराये के घर थाना मुफ्फसिल सभी जिला प ० सिंहभूम 5. हरिश गोप पिता- कलाकार गोप ग्राम- थाई थाना- मंझारी जिला प ० सिंहभूम , चाईबासा बरामद सामानों की विवरणी : 1. दो देशी कट्टा 2. एक देशी पिस्टल 3. तीन राउन्ड जिन्दा गोली • 4. एक बड़ा चाकू ( दाउली ) 5. दो मोटरसाईकिल

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More