Chaibasa News:नींबू,अमरूद एवं सहजन के पौधे वितरित किए गए
संदीप बख्शी ने किसानों को पौधे वितरण करने के बाद पूर्णत जैविक खेती अपनाने एवंं बजत करने की बात कही और युवा महासभा द्धारा लिए गए इस पहल से को सराहा!
चाईबासाः आदिवासी हो समाज कला एवं संस्कृति भवन,हरिगुटु चाईबासा में आदिवासी हो समाज युवा महासभा के तत्वावधान में ट्राईबल एजी लिमिटेड के सहयोग से जिले के 110 किसानों के बीच 5000 नींबू,अमरूद एवं सहजन के पौधे वितरित किए गए!मौके पर मुख्य अतिथि उप विकास आयुक्त संदीप बख्शी ने किसानों को पौधे वितरण करने के बाद पूर्णत जैविक खेती अपनाने एवंं बजत करने की बात कही और युवा महासभा द्धारा लिए गए इस पहल से को सराहा! वहीं विशिष्ट अतिथि एवं ट्राईबल एजी के निदेशक खेलाराम मुर्मु ने कहा कि किसानों को निःशुल्क पौधे से लेकर प्रबंधन,प्रशिक्षण एवं मार्केटिंग तक मदद देकर कोल्हान को फल हब बनाने की बात कही!सभी किसानों को शपथ ग्रहण भी करवाया गया!इस कार्यक्रम में कोलकाता से आए निदेशक
डा.राय,जिला परिषद सदस्य पार्वती मुंडा डुमरिया,आदिवासी हो समाज युवा महासभा केंद्रीय अध्यक्ष डा.बबलु सुन्डी,श्री सुशील सवैंयाँ ,इपिल सामड,रवि बुड़ीउली,बलबद्र मेलगांडी,सिदियु होनहागा,प्रदेश अध्यक्ष गोविंद बिरूवा,महेंद्र महर्षि सिंकु,ओयबन हेंब्रम,अंजु सामड,शेरसिंह बिरूवा,कमला सिंकु,तुलसी बारी,पंकज देवगम,भादो माझी,सोमाय सोरेन,लखन माझी,जगन्नाथ हेस्सा आदि मौजूद थे
Comments are closed.