CHAIBASA NEWS :आपका योजना ग्राम सभा से ही आयेगा -गब्बर सिंह हेंब्रम
चाईबासा। आपका योजना ग्राम सभा से ही आयेगा । बाहर से चाहे दिल्ली-राँची से चलकर नही आयेगा । इसकी जिम्मेदारी खुद ग्रामीणों की होगी । उक्त बातें आदिवासी हो समाज युवा महासभा के केन्द्रीय महासचिव श्री गब्बरसिंह हेम्ब्रम ने सामाजिक जागरूकता अभियान कार्यक्रम चलाने के क्रम में कही । कोल्हान समन्वय मंच के तत्वाधान में जगन्नाथपुर प्रखण्ड क्षेत्र के कासीरा और मालुका पंचायत अंतर्गत तथा छोटा महुलडीहा पंचायत के विभिन्न ग्राम-टोलों में आदिवासी हो समाज
युवा महासभा,एनआरपीपीएफ एवं नारा एमसीटी की टीम ने सामाजिक जागरूकता अभियान चलायी । अभियान कार्यक्रम में ग्रामीणों को सामाजिक भावना से टीम ने अवगत करायी । सामाजिक विकास तथा आर्थिक उत्थान की दृष्टि से विभिन्न पहल्लुओं पर प्रकाश डाला गया । सरकार की विभिन्न जन कल्याणकारी योजना के लाभ को लेकर ग्रामीणों को जानकारी दिया गया तथा पारंपरिक ग्राम सभा के माध्यम से ग्राम्य विकास को लेकर जागरूक किया गया ।सरकारी योजना के निर्माण,कल्याणकारी योजना से लाभान्वित को लेकर ग्राम सभा की प्रस्तावना,प्राथमिकता,पंचायत कार्यकारिणी द्वारा पारित होनेवाली प्रक्रिया एवं योजना के अभिलेख संधारण तथा प्रशासनिक स्वीकृति व तकनीकी स्वीकृति आदि कार्यों में विकास कार्यों में गति प्रदान हेतु ग्रामीणों को सहयोग करने के लिए अपील किया । पिछले बार कोल्हान गर्वमेन्ट ईस्टेट के नाम से चल रहे असामाजिक गतिविधियों से भी ग्रामीणों को सचेत किया तथा सामाजिक विकास में सहयोग करने के लिए अपील किया गया। इसके साथ ही श्रम निबंधन तथा इसके लाभ पर भी ग्रामीणों को जानकारी दिया गया । इस अभियान में एनआरपीपीएफ व नाराएमसीटी के प्रतिनिधि सत्यजीत हेम्ब्रम,आदिवासी हो समाज युवा महासभा जगन्नाथपुर अनुमंडल अध्यक्ष बलराम लागुरी,एमसीटी सचिव लखन सिंकु,कासिरा मुखिया विमल किशोर कोड़ा,पंसस लक्ष्मी केराई,मालुका मुखिया श्रीमति बोबोंगा,मालुका मुण्डा हरिश चंद्र बोबोंगा,मोहन बोबोंगा,चरण बोबोंगा,प्रदीप सोय,अशीष बोबोंगा,बोंञ बोबोंगा,राकेश हेम्ब्रम,मासा हेम्ब्रम,अमित केराई,बलराम केराई,लखन केराई,राजेश केराई,संजय केराई,मंगलसिंह केराई आदि लोग शामिल थे ।
Comments are closed.