चाईबासा। झींकपानी प्रखंड अंतर्गत जोड़ापोखर पंचायत के जोड़ा पोखर पंचायत भवन में मंगलवार को आपकी योजना -आपकी सरकार- आपके द्वार का आयोजन हुआ।
कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि चाईबासा के माननीय विधायक दीपक बिरुवा और विशिष्ट अतिथि प्रशिक्षु आईएएस ओम प्रकाश गुप्ता, सहायक वन संरक्षक बिलाल अहमद, प्रखंड बीस सूत्री कार्यान्वयन समिति अध्यक्ष सोंगा बुड़ीउली ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया।
विधायक दीपक बिरुवा ने कहा कि इस कार्यक्रम में विभाग द्वारा लगाए स्टाल में सरकार की योजनाओं का लाभ जरुर लीजिए और अपने जीवन को बेहतर बनाएं। उन्होंने युवाओं से अपील किया कि जो वृद्धा, विधवा, निशक्त को लाभ नहीं मिल रहा है। ऐसे जरुरतमंदों को लाभान्वित कराने में भागीदार बनें।
विधायक दीपक बिरुवा ने प्रखंड बीस सूत्री कार्यान्वयन समिति के पदाधिकारियों को भी अपने क्षेत्र में आयोजित इस कार्यक्रम में उपस्थित रहते हुए क्षेत्र व लोगों की समस्या दूर कराने के लिए तत्पर रहने को कहा।
कार्यक्रम का संचालन बीडीओ प्रभात रंजन चौधरी और अंचलाधिकारी अनूप कच्छप ने किया। कार्यक्रम में वृद्धा विधवा लाभुकों पेंशन स्वीकृति पत्र, लाभुकों को धोती साड़ी, कंबल वितरण, महिला समूह के बीच चेक वितरण समेत विभिन्न योजनाओं के लाभुकों में परिसंपत्ति वितरण किया गया।

