पश्चिम सिंहभूम/चाईबासा
झारखंड संविधान जागार जतरा श्रृंखला के तहत बुधवार को पश्चिम सिंहभूम के मांझारी प्रखंड के एपिसिंगी गांव के पंचायत भवन में एक कार्यशाला का आयोजन किया गया. इसमें प्रबल महतो और सुरेश महतो ने बहुत ही सरल तरीके से ग्रामीणों को मौलिक अधिकार, राइट टू एजुकेशन, राइट टू फूड वगैरह के बारे में बताया.साथ ही ५वीं अनुसूची, PESA कानून,वन अधिकार कानून – 2006 पर भी चर्चा की. ग्रामीणों ने ध्यान से उनकी बातों को सुना.कार्यशाला में भारत के संविधान निर्माण से संबंधित वीडियो को भी दिखाया गया. सभी ने preamble( प्रस्तावना)को पढ़ा और प्रबल महतो ने उसका मतलब समझाया.बाहलेन चैंपिया ने ग्रामीणों से अनुरोध किया कि वे संविधान के बारे में और अधिकारों के बारे में लोगो से चर्चा करें ताकि लोग जागरूक बने और अपने हक को लेकर लड़ सकें.
ग्रामीणों ने इस कार्यक्रम को दुबारा करने का अनुरोध किया ताकि वे इसे अच्छी तरह से समझ सकें.कई ग्रामीणों ने बताया कि उन्हें आज से पहले अपने अधिकारों के विषय में इतनी जानकारी नहीं थी.उन्होंने बाहलेन चैंपिया, प्रबल महतो और सुरेश महतो को धन्यवाद दिया कि उनलोगों ने इतनी सरलता से संविधान के बारे में बताया.
.
Comments are closed.